अपराध के खबरें

भूखमरी के कगार पर ग्रामीण चौकीदार

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के चौकीदारों की मानें तो उन लोगों के ऊपर एक आफत आई हुई है और वह आफत है तनखा नहीं मिलना ।तनखा नहीं मिलने से चौकीदार लोग भुखमरी के कगार पर हैं ।चौकीदार बिंदेश्वर पासवान ,भूषण पासवान, प्रमोद पासवान ,राम बहादुर यादव, दिनेश यादव, श्याम लाल महतो , दिनेश पासवान, अजय पासवान, हरेराम पासवान ,शंकर पासवान , नंदलाल पासवान, राकेश कुमार, सुरेश पासवान एवं अन्य ने बताया कि फरवरी के बाद से अब तक तनख्वाह नहीं मिला है जिस वजह से घर गृहस्थी चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।इधर उधर पैचा उधार लेकर जीवन व्यापन मुश्किल से कर रहे हैं । चौकीदारों ने आगे बताया कि तनख्वाह मिलने पर ही हम लोगों का घर गृहस्थी चलता है, परिवार के लोगों का भरण पोषण होता है और तनख्वाह नहीं मिली है जिस वजह से हम सब लोग काफी परेशान हैं ,हम सब एक-एक पैसे के लिए मोहताज हैं ।

सालों से वर्दी भी नहीं मिली- चौकीदार लोगों ने बताया कि पिछले कई साल से हम लोगों को वर्दी भी नहीं मिल पाई है, उन्होंने बताया कि वर्दी के लिए जो पैसा ऊपर से आता है वह हम लोगों को अंचलाधिकारी के द्वारा पेमेंट नहीं किया गया है ,जिससे वर्दी में भी परेशानी हुई है ।लोग बगैर वर्दी के ही आम आदमी के तरह शर्ट पैंट पहनकर ड्यूटी पर चले आते हैं .इस संबंध में चौकीदार लोगों ने बताया कि समस्या को लेकर आवेदन भी दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे चोकीदार खेमे में काफी निराशा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live