राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर गांव के रोज चिमनी के समीप एक पुलिया के नीचे से अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में फैली.सनसनी ।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थानाक्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी वार्ड सं० 08 में चिमनी के बगल से एक ५० वर्षीय महिला की लाश बरामद किया गया है।जिसकी पहचान स्थानीय लोगों ने गायघाट निवासी रोषड़ा थाना क्षेत्र के गायघाट के वार्ड न० १३ के रामरचित पासवान के पत्नी के रूप में किया गया है।बताया जाता है की मृतिका सतमलपुर अपने गांव से कल दवा लेने निकली थी जिसकी आज शव चिमनीके बगल में पाया गया है।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू किया।
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के कामोपुर गांव के रोज चिमनी के समीप एक पुलिया के नीचे से अज्ञात महिला का शव मिलने से गांव में फैली.सनसनी ।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थानाक्षेत्र के श्रीपुर गाहर पश्चिमी वार्ड सं० 08 में चिमनी के बगल से एक ५० वर्षीय महिला की लाश बरामद किया गया है।जिसकी पहचान स्थानीय लोगों ने गायघाट निवासी रोषड़ा थाना क्षेत्र के गायघाट के वार्ड न० १३ के रामरचित पासवान के पत्नी के रूप में किया गया है।बताया जाता है की मृतिका सतमलपुर अपने गांव से कल दवा लेने निकली थी जिसकी आज शव चिमनीके बगल में पाया गया है।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू किया।