अपराध के खबरें

सूफी संत कबीरदास की ६२१वीं जयंती समारोह आयोजित समस्तीपुर


राजेश कुमार वर्मा


ईसा पूर्व भक्तिकाल के महान सूफी संत कवि कबीरदास की ६२१वीं जयंती के अवसर पर गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विधालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया गया।सभा में उपस्थित गणमान्यजनों ने सर्वप्रथम अपनी अपनी श्रद्धासुमन पुष्पांजलि अर्पित कर किया उपरांत उनके कृतित्व एंव व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया।www.mithlahindinews.com पर आप का बहुत-बहुत स्वागत है. यदि आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप 8235651053 करें विधालय के प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम की अध्यक्षता एंव हिंदी के शिक्षक सुजीत कुमार के संचालन में हुऐ कार्यक्रम को नवलकिशोर झा ,बलबंत प्रसाद बाल्मिकी , कुमारी बबिता रानी , संतोष कुमार चौधरी ,सुनील कुमार, हबीदुर रहमान एंव ललित कुमार इत्यादि ने भी कबीरदास के बहुआयामी व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा की।विधालय की छात्रा संगीता कुमारी एंव आंचल कुमारी ने भी इस अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त किया।सभा के अंत में संगीत शिक्षक ललित कुमार ने कबीर का निर्गुण गाकर कार्यक्रम को गंभीर बना दिया।इस मौके पर विधालय के शिक्षक सीता कुमारी सिन्हा , अर्चना कुमारी , पवन कुमार भगत , प्रीति कुमारी, पूजा शर्मा, बबीता रानी, पूजा कुमारी, यशवंत कुमार, दीपक कुमार रजक, सुमित कुमार, संजय कुमार एंव लिपिक विजय कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुऐ।कार्यक्रम की शुरुआत विधालय के प्रधानाध्यापक ,शिक्षकों, कर्मचारियों एंव छात्र-छात्राओं के द्वारा संत कबीर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live