अपराध के खबरें

रामपुर - महेशपुर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार

राजेश कुमार वर्मा


 समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के रामापुर-महेशपुर पंचायत के अषाढ़ी गांव के वार्ड संख्या 09 एवं 10 में व्याप्त जल संकट से त्रस्त ग्रामीणों में स्थानीय प्रतिनिधि के प्रति नाराजगी कायम हो गयी। लोगों की नाराजगी की वजह यह है कि इस पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत नल -जल योजना की अब तक तक इस पंचायत में शुरु नहीं हुई हैं। । वहीं अषाढ़ी की जनता सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए चक्कर लगाते रहती हैं। अषाढ़ी पंचायत पेयजल संकट की चपेट में पिछले मार्च महीने से ही फंसी हुई है। धीरे-धीरे यह समस्या विकराल रूप ले रही है। मई महीने में तो पानी की समस्या परवान पर आ गई। वार्ड में एक भी चापाकल पानी देने में सक्षम नहीं है। जिससे लोगों की प्यास बुझे । लोग को पीने का पानी खरीदकर पीने पर मजबूर रहा है। इस पंचायत के लोगों को नहाने, कपड़े धोने के साथ साथ मवेशियों को भी पानी नहीं मिल पाता है। वहीं सरकार की योजना मुख्यमंत्री सात निश्चिय के तहत नल जल योजना हमारे पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लटका कर छोड़ दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live