राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर में सनातन विशाल रक्तदान समूह एवं सेव ह्यूमैनिटी टीम के संयुक्त प्रयास से 14 जून शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुदरी बाजार गांधी गली में आयोजित किया जाएगा।
समस्तीपुर में लगातार रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था सनातन रक्तदान समूह ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ये निर्णय लिया है जिसमे अहम भूमिका सेव ह्यूमैनिटी टीम की है रक्तदान शिविर के माध्यम से जो रक्त संग्रह किया जायेगा वो सदर अस्पताल ब्लड बैंक एवं रेडक्रौस सोसाइटी समस्तीपुर में संग्रहित किया जायेगा ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के लिये भटकना न पड़े ।उपयुक्त जानकारी संस्था के बादल सिंह ने संवाददाताओं को दी। उन्होंने लोगों को संस्था से संपर्क कर रक्तदान करने वास्ते मो० न० 9835439481 बादल सिंह
9955198888 विजय कुमार द्वय जारी किया है।
समस्तीपुर शहर में सनातन विशाल रक्तदान समूह एवं सेव ह्यूमैनिटी टीम के संयुक्त प्रयास से 14 जून शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुदरी बाजार गांधी गली में आयोजित किया जाएगा।
समस्तीपुर में लगातार रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था सनातन रक्तदान समूह ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ये निर्णय लिया है जिसमे अहम भूमिका सेव ह्यूमैनिटी टीम की है रक्तदान शिविर के माध्यम से जो रक्त संग्रह किया जायेगा वो सदर अस्पताल ब्लड बैंक एवं रेडक्रौस सोसाइटी समस्तीपुर में संग्रहित किया जायेगा ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के लिये भटकना न पड़े ।उपयुक्त जानकारी संस्था के बादल सिंह ने संवाददाताओं को दी। उन्होंने लोगों को संस्था से संपर्क कर रक्तदान करने वास्ते मो० न० 9835439481 बादल सिंह
9955198888 विजय कुमार द्वय जारी किया है।