अपराध के खबरें

खानपुर प्रखंड ग्रामवासियों को सिंचाई के लिए विधुत आपूर्ति नहीं मिलने के कारण फैला आक्रोश व्याप्त प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया आश्वासन

 

राजेश कुमार वर्मा संग धर्मविजय गुप्ता


                                                                                              खानपुर(समस्तीपुर)।(मिथिला हिन्दी न्यूज)। खानपुर प्रखंड अन्तर्गत श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के हांसोपुर गांव के किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है । किसानों की मानें तो सिंचाई के लिए इनके खेतों तक बिजली विधुत विभाग द्वारा नहीं पहुंचाई गई है ।ऐसे में किसानों को यह चिंता सता रही है कि कैसे वो खेती करेंगे। आने वाले समय में धान की बुआई होने वाली है। उसके लिए खेतों में पानी की व्यवस्था कहां से की जाएगी इसकी चिंता कर रहे है।एक तरफ सरकारी कर्मचारी की उदासीनता तो दूसरी तरफ सरकार किसानों को हर सुविधा मुहैया कराने का कागजी दावा करती है पर जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। सरकार ने सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था ।इसके बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे ।किसान अनुदानित मुल्य पर मोटर खरीदकर इस उम्मीद से लाए कि बहुत जल्द ही उनके खेतों में बिजली पहुंचेगी। वह पंप से मोटर के सहारे अपने खेतों में सिंचाई करेंगे ।लेकिन आज 5 महीने से मोटर यूंही पड़े हुए हैं ।खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।खेतों तक बिजली तो क्या बिजली का पोल और तार भी अभी खेतों तक नहीं पहुंचा है ।किसान बताते हैं कि हम लोग बड़ी उम्मीद से मोटर खरीद के लाए थे कि खेतों की सिंचाई करेंगे लेकिन बिजली नहीं पहुंचने के कारण हमें काफी परेशानी हो रही है. इस साल भीषण गर्मी के कारण नदी और तालाब भी सुख गए हैं।पंप के बोरिंग से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है जिस कारण उनका खेत सूखा पड़ा है.सिंचाई के लिए पानी इस प्रखंड में नहीं मिल पा रही है।
 इस मामले पर जब खानपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में किसानों को सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचाने की योजना भी शामिल है. इस मामले को लेकर बिजली विभाग से बात की जा रही है. बहुत जल्द ही किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किसानों को खेत तक सिंचाई के साधन सहित बिजली मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live