राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत ताजपुर एन०एच० २८ नेशनल हाईवे बंगरा थाना क्षेत्र के निकट ट्रक और कार में हुई टक्कर में कार सवार महिला सहित चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया वहीं पांचवां सवार बुरी तरीक़े से जख्मी हो गया है जिन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि में कार सवार सभी लोग झारखंड राज्य के देवघर जिला के बाबा मंदिर से पुजा कर अपने घर मुजफ्फरपुर जलालपुर गांव लौटने के क्रम में बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंगरी पुलिस चेक पोस्ट के निकट नेशनल हाईवे एन.एच.२८ पर ट्रक संख्या बी.आर.सी.एन. ७५३० से आमने सामने लिनोल्ड क्यूं कार संख्या बी.आर.०१ जी.एफ. ५१६७ की टक्कर आमने सामने हो गई जिसमें कार सवार संजीव कुमार (२५ वर्ष) ,राजीव कुमार (२४ वर्ष) पिता विक्रम त्रिवेदी एंव अरविंद कुमार सिंह की ४५ वर्षीय पत्नी कनकलता देवी निवासी ग्राम जलालपुर थाना मुशहरी के साथ ही उनके परिवार के सौरभ कुमार उर्फ गणेश पिता नारायण राय निवासी ग्राम खरौनी डीह थाना कुढ़नी जिला मुजफ्फरपुर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं पांचवा सवार बुरी तरीका से घायल हो गया है जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर इलाज हेतू भर्ती कराया गया है।सदर अस्पताल समस्तीपुर में चारो मृतकों के शव के अंतपरीक्षण हेतू ताजपुर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद एंव बंगरा थाना प्रभारी अनील कुमार स्वयं तत्पर दिखाई दिऐ। घटना के संवध में मृतकों के परिजनों अमरजीत कुमार ,लालबाबू सिंह इत्यादि से पुछताछ किया गया तो बताया गया की सभी लोग बाबाधाम से वापस लौट रहे थे की इनलोगों की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गया है वहीं एक सवार बुरी तरह से जख्मी है जो जीवन और मौत से मुजफ्फरपुर के अस्पताल में जुझ रहा है।थाना प्रभारी द्वारा ट्रक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुऐ जब्त कर लिया गया है ।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने में सफल हो गया।उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी अनील कुमार से आधारित सूचना पर समाचार सम्प्रेक्षण किया गया।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मुख्यालय अन्तर्गत ताजपुर एन०एच० २८ नेशनल हाईवे बंगरा थाना क्षेत्र के निकट ट्रक और कार में हुई टक्कर में कार सवार महिला सहित चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया वहीं पांचवां सवार बुरी तरीक़े से जख्मी हो गया है जिन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि में कार सवार सभी लोग झारखंड राज्य के देवघर जिला के बाबा मंदिर से पुजा कर अपने घर मुजफ्फरपुर जलालपुर गांव लौटने के क्रम में बंगरा थाना क्षेत्र के चकबंगरी पुलिस चेक पोस्ट के निकट नेशनल हाईवे एन.एच.२८ पर ट्रक संख्या बी.आर.सी.एन. ७५३० से आमने सामने लिनोल्ड क्यूं कार संख्या बी.आर.०१ जी.एफ. ५१६७ की टक्कर आमने सामने हो गई जिसमें कार सवार संजीव कुमार (२५ वर्ष) ,राजीव कुमार (२४ वर्ष) पिता विक्रम त्रिवेदी एंव अरविंद कुमार सिंह की ४५ वर्षीय पत्नी कनकलता देवी निवासी ग्राम जलालपुर थाना मुशहरी के साथ ही उनके परिवार के सौरभ कुमार उर्फ गणेश पिता नारायण राय निवासी ग्राम खरौनी डीह थाना कुढ़नी जिला मुजफ्फरपुर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं पांचवा सवार बुरी तरीका से घायल हो गया है जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर इलाज हेतू भर्ती कराया गया है।सदर अस्पताल समस्तीपुर में चारो मृतकों के शव के अंतपरीक्षण हेतू ताजपुर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद एंव बंगरा थाना प्रभारी अनील कुमार स्वयं तत्पर दिखाई दिऐ। घटना के संवध में मृतकों के परिजनों अमरजीत कुमार ,लालबाबू सिंह इत्यादि से पुछताछ किया गया तो बताया गया की सभी लोग बाबाधाम से वापस लौट रहे थे की इनलोगों की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गया है वहीं एक सवार बुरी तरह से जख्मी है जो जीवन और मौत से मुजफ्फरपुर के अस्पताल में जुझ रहा है।थाना प्रभारी द्वारा ट्रक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुऐ जब्त कर लिया गया है ।घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने में सफल हो गया।उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी अनील कुमार से आधारित सूचना पर समाचार सम्प्रेक्षण किया गया।