राजेश कुमार वर्मा
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व संगीत दिवस और आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की पुण्य-तिथि के अवसर पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् का 26 वां स्थापना दिवस जिला इकाई के अध्यक्ष और डॉ शालिग्राम मिश्र कॉलेज , गतिरामनगर, ध्रुवगामा में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ परमानन्द लाभ की अध्यक्षता में मनाया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने व मैथिली के माध्यम से मिथिला के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक कक्षाओं तक में पढ़ाई करने के लिए आन्दोलन खड़ा करने की आवश्यकता जताई।साथ ही यह भी कहा कि परिषद् की आनुसंगिक मिथिला पार्टी आगामी2020 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक जिला से कम-से-कम दो विधानसभा क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतारेगी तथा समान विचार वाले दलों से सम्मानजनक समझौता करने की कोशिश करेगी। आशा कुमारी और नीलम कुमारी द्वारा विद्यापति रचित गोसाउनिक गीत गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह को मिथिला विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक प्रो पी के झा प्रेम, प्रेमजीत कुमार झा, प्रो रविशंकरनाथ कर्ण, ललन कुमार लाभ, प्रीति कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया। धन्यवादज्ञापन यू आर कॉलेज रोसड़ा के पूर्व उपाचार्य डॉ श्रीशंकर झा ने किया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, विश्व संगीत दिवस और आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की पुण्य-तिथि के अवसर पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् का 26 वां स्थापना दिवस जिला इकाई के अध्यक्ष और डॉ शालिग्राम मिश्र कॉलेज , गतिरामनगर, ध्रुवगामा में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ परमानन्द लाभ की अध्यक्षता में मनाया गया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करने व मैथिली के माध्यम से मिथिला के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक कक्षाओं तक में पढ़ाई करने के लिए आन्दोलन खड़ा करने की आवश्यकता जताई।साथ ही यह भी कहा कि परिषद् की आनुसंगिक मिथिला पार्टी आगामी2020 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक जिला से कम-से-कम दो विधानसभा क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतारेगी तथा समान विचार वाले दलों से सम्मानजनक समझौता करने की कोशिश करेगी। आशा कुमारी और नीलम कुमारी द्वारा विद्यापति रचित गोसाउनिक गीत गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह को मिथिला विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक प्रो पी के झा प्रेम, प्रेमजीत कुमार झा, प्रो रविशंकरनाथ कर्ण, ललन कुमार लाभ, प्रीति कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया। धन्यवादज्ञापन यू आर कॉलेज रोसड़ा के पूर्व उपाचार्य डॉ श्रीशंकर झा ने किया।