अपराध के खबरें

भारत में अशिक्षा अब कोई समस्या नहीं


   राजेश कुमार वर्मा
डॉ परमानन्द लाभ

     समस्तीपुर निति आयोग की पांचवी बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी, जल-संकट, बाढ़, गरीबी, प्रदूषण, भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ़ एक जूट होकर लड़ने का आह्वान किया है।
     इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना, योजना आयोग, भारत सरकार में विकलांगता समिति के पूर्व सदस्य शिक्षाविद् डॉ परमानन्द लाभ ने कहा है कि प्रधानमंत्री की दृष्टि में शिक्षा का कोई स्थान हीं नहीं है, जो एन डी ए सरकार के शिक्षाविरोधी आचरण को दर्शाता है।उन्होंने यह भी कहा कि देश -प्रदेश के विकास की समस्त रेखाऐं शिक्षा से हो कर हीं गुजरती है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में शिक्षा को नजरन्दाज किसी को नहीं करना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live