अपराध के खबरें

नवनियुक्त विधूत कार्यपालक अभियंता ने संभाला अपना पदभार , स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला विधुत कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में पूर्व विधुत कार्यपालक अभियंता मुकेश शर्मा से पदभार लेते हुऐ पदस्थापित हुऐ।इनके पदस्थापन से अधिकारियों एंव कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।नवनियुक्त जिला विधुत कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार के स्वागत में अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।स्वागत समारोह में सदर सहायक विधूत अभियंता चंदन यादव, ग्रामीण सहायक विधूत अभियंता पंकज कुमार, राजस्व पदाधिकारी मिस अनुराधा कुमारी, विधूत प्रबंधक विवेक सिंह ,कनीय विधूत अभियंता मोहनपुर सतीश कुमार, कर्पूरी ग्राम मिस किरण कुमारी इत्यादि ने फुलों का गुलदस्ता देकर नवनियुक्त विधूत कार्यपालक अभियंता का स्वागत सत्कार माल्यार्पण के साथ किया।उपस्थित विधूत कर्मचारियों ने फुलमाला से स्वागत के साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं दी ।स्वागत समारोह में विधूत विभाग के मानव बल मोहनपुर रंजन कुमार, राजीव सिंह, आर०आर० एफ० अमरजीत कुमार यादव ,सुजय कुमार , शंभूशरण यादव , महेश सिंह ,पप्पू कुमार ,ललन कुमार ,नवीन कुमार राय , इत्यादि ने उपस्थित होकर अपने नये पदाधिकारी का हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके पदस्थापन से हमलोगों में एक नई किरण प्रकाशित हुई है और हमलोग इनके नेतृत्व में कार्य करना अपना सौभाग्य समझेंगे। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live