राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर सनातन रक्तदान समुह और सेव हृयूमैनिटी के सौजन्य से गुदरी बाज़ार वार्ड नं-21 के गांधी गली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 73 रक्त दानवीरों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से युवाओं का जोश देखने योग्य था । रक्तदान दिवस को लेकर सनातन रक्तदान समूह के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर के लिये होर्डिंग लगाया गया ताकि लोग विश्व रक्तदान दिवस के विषय मे भी जाने और रक्तदान के लिये प्रेरित होकर ब्लड बैंक तक पहुचें ।
इस मौके पर सनातन रक्तदान समूह के मुख्य संचालक बादल सिंह ने कहा कि जिला में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक तो हुए है लेकिन फिर भी रक्त की जितनी आवश्यकता है वो पूरी नही हो पा रही इसका मुख्य कारण सरकार की रक्तदान के प्रति उदासीनता है गैर सरकारी संस्था पूरे जोश के साथ रक्तदान के लिये प्रयासरत है लेकिन उन्हें किसी भी तरह की सहायता जिला पदाधिकारी के द्वारा नही मिलता है रक्तदान के जागरूकता हेतु किसी भी तरह का प्रचार प्रसार भी नही किया जाता , सरकार को जागरूकता अभियान में गति देने की आवश्यकता है । रक्तदानियों में मुख्य नाम
रेड क्रॉस सोसायटी में
पंकज कुमार साह, पंकज कुमार,अमन बग्गा,आत्मा कुमार,तन्नू जायसवाल,सन्नी कुमार,विश्वनाथ शर्मा,पवन कुमार, प्रमोद शर्मा,गीता शर्मा, विकाश कुमार, सीo लदाहसम,अनुराग कुमार शर्मा,रूपा कुमारी,उदय कुमार,मो० इम्तेयाज़,गणेश कुमार गुप्ता,योगेंद्र प्रसाद, विनोद शर्मा,विकाश कुमार, शशांक सौरव,अज़मत जमाल,राज गुलयानी ,
सदर रक्तधिकोश रक्तदानी डॉ चंदन कुमार,विकाश कुमार झा,रौशन कुमार,सत्य प्रकाश मौर्या,सुरेंद्र प्रसाद साहू,कमल किशोर ,विजय कुमार झा, अजीत कुमार,रौशन कुमार,
आनंद बंका,मो० मुमताज़ आलम,राजेन्द्र साह,सुशील कुमार चौधरी,श्रीराम साह,
मनीषा कुमारी,राहुल कुमार, रजनीश कुमार,प्रिंस चौधरी, सोनू कुमार,संजय कुमार गोयनका,सौरव तनेजा, सुधांशु रंजन,मंजीत कुमार झा, अभय सिंह,निखिल कुमार,प्रभाकर चौधरी, विक्रम कुमार गुप्ता,श्वामि नाथ, संतोष कुमार,योगेंद्र कुमार,सुरज गोयनका,पंकज कुमार ओझा,राहुल कुमार, प्रियांशु कुमार,रोहित झा, नमन कुमार अग्रवाल, अभिषेक कुमार,शैलेन्द्र कुमार सिंह,नवीन कुमार, राजू कुमार,हर्ष गुप्ता,
प्रकाश अग्रवाल,अमित विश्वास,अमित कुमार गुप्ता, भारत भूषण,साकेत राज, प्रकाश कुमार,अमित कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद ,सुरुचि आनंद इत्यादि शामिल है।
रक्तदान शिविर के अवसर पर डॉ० गोपाल प्रसाद की पुण्यतिथि भी मनाई गई जिसमें उनके पुत्र कमल किशोर जी के साथ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया ।
संग्रहित किया हुआ रक्त सदर ब्लड बैंक एवं रेडक्रौश सोसाइटी को दिया गया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अविनाश कु०, बादल सिंह ,राहुल कुमार, पार्षद कमल किशोर , पिंटू शर्मा ,सूरज साह, मनोज जायसवाल, वीरू , अनुराग , राजु, संजीव रंजन, प्रशांत ,इत्यादि गणमान्य लोगों ने भरपूर सहयोग दिया ।