अपराध के खबरें

समस्तीपुर कोचिंग संस्थापकों द्वारा डीएम के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां

 राजेश कुमार वर्मा

वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत पुर्नाही पंचायत के भूतनाथ चौक पर स्थापित सर्वोदय विद्या विहार डीएम के आदेश का खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, जिस के संस्थापक हैं शिव शंकर महतो

समस्तीपुर आपको बताते चलें कि बढ़ते तापमान को देखते हुए एवं जिले में हो रहे लू के कारण मौत को गंभीरता से लेते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं जैसे स्कूल एवं कोचिंग संस्थाओं के कक्षा 12th तक बंद करने का आदेश दिया है । वही डीएम के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी संस्था आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसका रजिस्ट्रेशन समाप्त कर उसे बंद करा दिया जाए । इसके बाद भी कई कोचिंग संस्था बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतरी हुई है इन्हें किसी भी प्रकार का कोई सरकारी निर्देश का डर नहीं है अगर मौके वारदात किसी बच्चे बच्चियों का कोचिंग संस्था के अंदर या घर आने जाने के क्रम में मृत्यु हो जाती है या फिर उसे लू लग जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आपको बताते चलें कि वही सर्वोदय विद्या विहार चारों भूतनाथ चौक पर खुली हुई दिखाई दी जब हमारे संवाददाता इन संस्थापकों से जानकारी प्राप्त की कि आपने डीएम के आदेश की अवहेलना की है तो उसका बताना हुआ कि मुझे किसी भी प्रकार का आदेश के बारे में जानकारी नहीं है वही यह भी कहा गया कि मैट्रिक का एग्जाम सर पर है इसलिए हमें कोचिंग खोलकर बच्चों को तैयारी करानी पड़ती है अब देखना यह है के डीएम के आदेश की अवहेलना लोग किस तरह कर रहा है और बच्चों के ऊपर परने वाले कुप्रभाव पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं है अब देखना यह है कि इन कोचिंग संस्थाओं पर पदाधिकारियों द्वारा कब तक कार्रवाई की जाती है या फिर डीएम के आदेश की अवहेलना पदाधिकारियों के समक्ष होता रहे और डीएम चुप बैठे निर्देश देते रहें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live