राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर आपको बताते चलें कि खानपुर प्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक में बिना किसी सूचना के एवं आम सभा किए बिना ही वार्ड मेंबर के द्वारा वार्ड सचिव का चयन कर लिया गया है जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और इस मामला की जांच पड़ताल कर एक नंबर वार्ड के आम नागरिक ने इसका विरोध करना चालू कर दिया वही इस मामले को लेकर आज दिनांक 8/06/ 2019 को वार्ड 1 के ग्रामीणों ने वार्ड स्तर पर हो रहे सरकारी योजनाओं के खींचातानी को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया जिसमें सभी लोगों की मौजूदगी में वार्ड सचिव मोहम्मद कैफी पिता मोहम्मद ओमैर को वार्ड 1 का वार्ड सचिव चुना गया। आपको बताते चलें कि बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय योजना मैं एक है हर घर जल नल योजना जिसका कार्यभार वार्ड सदस्य को सौंपा गया था प्रत्येक वार्ड में 15 से 19 लाख की योजना का कार्यान्वयन किया गया है जिसको लेकर प्रत्येक वार्ड में आम सभा के माध्यम से वार्ड सदस्य के अलावा एक सचिव एवं 5 व्यक्तियों की निगरानी कमिटी का गठन होना था लेकिन ग्रामीणों का माने तो वार्ड सदस्य के मनमानी से सदस्य द्वारा चुपके से अपने लोगों को सचिव बना दिया गया । इसी सबको लेकर मोहम्मद स्फाक की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने अपने स्तर से वार्ड में वार्ड सभा का आयोजन कर वार्ड सचिव के पद पर मोहम्मद कैफी पिता मोहम्मद ओमैर को चुना गया।इस वार्ड सभा में वार्ड के मोहम्मद अरमान, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद आदिल,सीटू, मोहम्मद सितारे,कमरे ,मोहम्मद अरमान ,तुफैल, मोहम्मद तमन्ने, बेचू, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जमील ,मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इम्तियाज, महफूज आलम ,मोहम्मद मोतिन ,अरशद, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद इजहार, गुड्डू ,मोहम्मद अशफाक ,मोहम्मद रजा, मोहम्मद तुफैल ,मोहम्मद निसार, मोहम्मद इमरान ,स्मती खातुन, आसमा खातून ,अहमदी खातून, मोमिना खातून, मरियम अस्मा खातून मोहम्मद जमील इत्यादी लोग मौजूद रहे ।