अपराध के खबरें

पेयजल की किल्लतः नलजल में लूट, मनमानी और व्याप्त अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुरः जिले के ताजपुर क्षेत्र में पेयजल कि किल्लत, नलजल योजना में व्याप्त मनमानी एवं अनियमितता के खिलाफ आज ताजपुर पंचायत के वार्ड-5-6 समेत अन्य वार्डो के ग्रामीणों ने सुभाष चौक के पास करीब 8 बजे से ताजपुर- समस्तीपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाएं एवं बच्चे खाली बाल्टी लेकर शामिल हुए। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया।
     दूसरी ओर मोतीपुर वार्ड-7 कबीर मठ समेत अन्य वार्डों के ग्रामीणों ने मोतीपुर सब्जीमंडी के पास एनएच-28 को जाम कर पेयजल, नलजल में घठिया सामग्री लगाने, 7 निश्चय योजना मे लूट-भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग जामकर्ता सरकार एवं प्रखंड प्रशासन से कर रहे थे। इस जाम से सब्जी उत्पादक किसानों को भी परेशानी हुई। सब्जी लदा समेत अन्य वाहन घंटों सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। जाम में भाकपा माले समेत अन्य दलिए कार्यकर्ता भी देखे गये। बाजार क्षेत्र के कस्बे आहर वार्ड-5 समेत अन्य वार्डों के आक्रोशित बाजारवासियों ने पैसा उठाकर कार्य नहीं कराने को लेकर नीमचौक जाम कर दिया।जामकर्ता ने बताया कि कहीं पर कनेक्शन के नाम पर वार्ड मेंमर द्वारा वसूली किया जाता है तो कहीं मुखिया वार्ड मेंम्बर को अपने प्रभाव में लेकर खुद से घटिया पाईप, नल आदि से नलजल का कार्य संपादित कराकर सरकारी राजस्व के साथ ग्रामीणों को भी चुना लगाते हैं। नाम न छापने के शर्त पर एक माले नेता ने बताया कि मोतीपुर वार्ड -12 में मुखिया जवाहर साह द्वारा घठिया कार्य कराने के कारण मात्र 20-25 दिन में ही अमरनाथ भगत के पास जमीन के नीचे का पाईप फटकर गंदा जल आपूर्ति होने लगा। एक स्रोत से ज्ञात हुआ कि पीएचडी द्वारा प्रखंड के दर्जनों वार्डों में काम होना है।वीडीओ समेत अन्य अधिकारियों पर दबाब बनाकर पैसा कमाने के उद्देश्य से कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कराकर कई जगह एक साथ सड़क जाम कराया गया है। भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक व्यान जारी कर ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए बेहतर और पारदर्शी तरीका से नलजल का कार्य कराकर सभी वार्डों में नलजल उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है साथ ही तत्काल टैंकर से पेयजल देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि नलजल में घटिया सामग्री लगाने की जाँच कर दोषियों पर कारबाई करे प्रशासन। वीडियो के पटना स्थित अपने आवास पर होने के कारण स्थानीय पुलिस एवं अधिकारियों को जाम समर्थकों द्वारा खदेड़े जाने की भी जानकारी मिली है। एसडीओ के आश्वासन पर प्रखंड के अधिकारियों ने जाम समाप्त कराया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live