समस्तीपुर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम ने की सदर अस्पताल में भर्ती चमकी बुखार(एक्यूट इंसेफेलाइटिस) बीमारी से ग्रसित बच्चों से आईसीयू में जाकर बच्चों का जाएजा लिया और परिजनों से मिला।सदर अस्पताल की सभी तरह के खामियों को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर सियाराम मिश्रा से भी शिष्टमंडल मिला।बच्चों की बीमारी के बारे में खास बातचीत किया और अस्पताल में साफ- सफाई, डॉक्टर की उपस्थिति, दवाइयां आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर लोजपा टीम सदस्यों में रीता पासवान, उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, राज किशोर हजारी, राजा पासवान, शिवानंद बमबम,राजेश झा,बंटी जायसवाल, रामईकबाल पोद्दार, संतोष चौधरी, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।