राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में विगत कई दिनों से तेज धूप एंव बढ़ते तापमान के कारण भीषण गर्मी एंव लू से जिलावासी परेशान है को लेकर जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस० समस्तीपुर को पत्रांक २३२२/सी.जी. १७.६.१९ के माध्यम से कहां है कि ऐसे में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने - जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता।ऐसे में २३ जुन तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करवाना सुनिश्चित किया जाए।