राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा १२ टोली स्कूल के पास पीओपी लदे ट्रक से विदेशी शराब पुलिस ने जप्त कर थाने लाई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर लदे पीओपी के साथ विदेशी शराब को स्थानीय लेवर उतार रहे थे इसी बीच चकमेहसी थाना को गुप्त सूचना मिली और मौका ए वारदात पर पहुंचकर जांच करते हुऐ छापेमारी की तो भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है। डीएसपी अभियान के तहत गठित टीमों द्वारा यह बड़ी खेप जो कि ट्रक पर लदा हुआ पाया गया ।10 चक्का गाड़ी जिसका नंबर up 81 aa 9966 जिसपर ५५० कार्टून विदेशी शराब लदा था जप्त करते हुऐ थाने लाया गया।ड्राइवर मौका देख भागने में सफल रहा ।पीओपी एंव कार्टून उतार रहे मजदूर राजू महतो (28 वर्ष)स्वर्गीय रामचन्द्र महतो, अजय कुमार ( 30 वर्ष )पिता स्वर्गीय बुधन महतो ,सुनील महतो (25 वर्ष) पिता शैलेश महतो , सर्बदेव पासवान (60 वर्ष)एवं मंजन पासवान( 50 वर्ष)दोनों का पिता स्वर्गीय विशेश्वर पासवान को पैसे का लालच देकर माल उतरवा रहे थे कि इसी बीच dsp अभियान के तहद छापेमारी में सभी मजदूर के साथ शराब को जप्त कर लिया गया।
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा १२ टोली स्कूल के पास पीओपी लदे ट्रक से विदेशी शराब पुलिस ने जप्त कर थाने लाई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर लदे पीओपी के साथ विदेशी शराब को स्थानीय लेवर उतार रहे थे इसी बीच चकमेहसी थाना को गुप्त सूचना मिली और मौका ए वारदात पर पहुंचकर जांच करते हुऐ छापेमारी की तो भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है। डीएसपी अभियान के तहत गठित टीमों द्वारा यह बड़ी खेप जो कि ट्रक पर लदा हुआ पाया गया ।10 चक्का गाड़ी जिसका नंबर up 81 aa 9966 जिसपर ५५० कार्टून विदेशी शराब लदा था जप्त करते हुऐ थाने लाया गया।ड्राइवर मौका देख भागने में सफल रहा ।पीओपी एंव कार्टून उतार रहे मजदूर राजू महतो (28 वर्ष)स्वर्गीय रामचन्द्र महतो, अजय कुमार ( 30 वर्ष )पिता स्वर्गीय बुधन महतो ,सुनील महतो (25 वर्ष) पिता शैलेश महतो , सर्बदेव पासवान (60 वर्ष)एवं मंजन पासवान( 50 वर्ष)दोनों का पिता स्वर्गीय विशेश्वर पासवान को पैसे का लालच देकर माल उतरवा रहे थे कि इसी बीच dsp अभियान के तहद छापेमारी में सभी मजदूर के साथ शराब को जप्त कर लिया गया।