राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक BR01GH5888 ने एक गैरेज में लगे हुए टेंपो ऑटो BR33F2336 को कुचलते हुए बालू गिट्टी दुकान के आगे पलटी मार दी। जिसमें चालक फरार होने में सफल रहा। बताते चलें कि बीती रात करीब 9:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक जो दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही थी ने गोपालपुर मोड़ के समीप अपना नियंत्रण खो दिया और नरेश दास के गैरेज के पास लगे हुए बिरसिंहपुर निवासी अभय कुमार सिंह के टेंपो ऑटो जो कि मरम्मती के लिए वहां खड़ी थी को कुचलते हुए झहुरी निवासी विनीत कुमार ठाकुर के बालू गिट्टी सीमेंट के दुकान के आगे पलटी मार दी। इस विषय को लेकर अभय कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिए। उक्त घटना घटना स्थल के समीप कई घटनाएं हो चुकी है फिर भी चालक समय-समय पर अपना नियंत्रण खो दे रहे हैं यह आश्चर्य का विषय है।
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक BR01GH5888 ने एक गैरेज में लगे हुए टेंपो ऑटो BR33F2336 को कुचलते हुए बालू गिट्टी दुकान के आगे पलटी मार दी। जिसमें चालक फरार होने में सफल रहा। बताते चलें कि बीती रात करीब 9:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रक जो दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही थी ने गोपालपुर मोड़ के समीप अपना नियंत्रण खो दिया और नरेश दास के गैरेज के पास लगे हुए बिरसिंहपुर निवासी अभय कुमार सिंह के टेंपो ऑटो जो कि मरम्मती के लिए वहां खड़ी थी को कुचलते हुए झहुरी निवासी विनीत कुमार ठाकुर के बालू गिट्टी सीमेंट के दुकान के आगे पलटी मार दी। इस विषय को लेकर अभय कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उचित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिए। उक्त घटना घटना स्थल के समीप कई घटनाएं हो चुकी है फिर भी चालक समय-समय पर अपना नियंत्रण खो दे रहे हैं यह आश्चर्य का विषय है।