राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज )। ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत के वार्ड संख्या 01 में वार्ड सभा आयोजित की गई।
जिसमे वार्ड अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि आज जो पूरे प्रखण्ड या देश मे पानी की समस्या है। इसका जिम्मेवार कौन है,आखिर ऐसी समस्या अचानक क्यों आयी, इस समस्या बचने उपाय क्या है, कैसे हम अपने आने वाले पीढ़ी को जल संकट से बचा सकते है। अपनी प्रकृतिक को कैसे सुरक्षित रखे, इसके लिए वॉर्ड की सभी महिलाओं एवं पुरुष ने ये संकल्प लिया है कि, हम सब आज से पानी की बर्बादी नहीं करेंगे,जल बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे, वार्ड मे पौधा रोपण करेंगे, वर्षा मे जल को संरक्षित करेंगे। इस मौके पर वार्ड सचिव दिलीप कुमार, पंच सायुक्ता देवी,राजकुमार पंडित, संतोष केशरी,हरीश कुमार राम आदि लोग मौजूद थे।