अपराध के खबरें

मोहनपुर पुल के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार संजीव कुमार राउत की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत पुलिस द्वारा वसूली के कारण चेक पोस्ट पर लगा जाम बना मौत का कारण -प्रो० उमेश कुमार

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा वसूली करने के दौरान लगा बेतरतीब जाम के दौरान बगैर राशि दिए भागने के चक्कर में चावल लदा ट्रक नं०-बीआर 1 जी-5639 के ड्राईवर ने सरायरंजन स्थित अपने ससुर सह भाकपा माले नेता योगेंद्र राउत के यहाँ से अपने घर लौटते समय संजीव कुमार राउत पिता स्व० बैधनाथ राउत, ग्राम+ पो०- पुनमा धरमपुर, थाना हथौड़ी कोठी, प्रखंड शिवाजीनगर की मोटरसाइकिल नं०-बीआर 1 सी-1900 में ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई एंव दुसरा सवार बुरी तरह जख्मी हो गया जिसको स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर 12-30 बजे से ही सड़क जाम कर दिया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया। मौके पर मुफस्सिल एवं मुसरीघरारी पुलिस पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन नाजायज वसूली से गुस्साये लोगों ने जाम हटाने को तैयार नहीं हुए।इसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा हल्की लाठी चार्ज करने की भी खबर है। पारिवारिक सहायता राशि के 20 हजार रूपये देने में सीओ द्वारा आनाकानी करने पर लोगों ने जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। मौके पर सदर एसडीओ ए० के० मंडल, डीएसपी प्रीतिश कुमार,मुफ्फसिल पुलिस अध्यक्ष विक्रम आचार्य समेत अन्य अधिकारियों से मौजूद भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार पासवान, योगेंद्र राउत आदि ने वार्ता कर मृतक टायल्स मजदूर के पत्नी को नौकरी,5 लाख रूपये मुआवजा, पुलिस द्वारा नाजायज वसूली करने की जाँच एवं दोषियों पर कारवाईई, गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटा करने, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने आदि की मांग की है। माले नेताओं से वार्ता के बाद पुलिस एवं माले नेताओं ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा -बुझाकर सड़क जाम करीब ४ घंटे बाद हटाया गया ।लाश को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजवाया गया।अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live