अपराध के खबरें

रेलवे जोन के जीएम से मिला एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर पूर्व रेल मंडल के एससी/एसटी रेल एसो, समस्तीपुर मण्डल कमिटी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मण्डल मंत्री लालबाबू राम के नेतृत्व में हाजीपुर स्थित जीएम कार्यालय में जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाक़ात की। जीएम को बधाई देते हुए लालबाबू राम ने कहा की 02 दिन पहले ही हाजीपुर सीपीओ ने यांत्रिक कारखाना, समस्तीपुर का निरीक्षण किए थे, जिस दौरान एसो ने कारख़ाना में कार्मिक अधिकारी के पदस्थापन नहीं होने से कर्मियों को होनेवाली असुविधाओं पर ध्यान आकृष्ट कराया था, जीएम कार्यालय ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए उसी शाम एक आदेश जारी करते हुए कारख़ाना में कार्मिक अधिकारी की नियुक्ति संबंधी एक पत्र जारी किया, जिसके लिए महाप्रबंधक बधाई के पात्र हैं। महाप्रबंधक ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया की कर्मियों के हितों की रक्षा हर हाल में किया जाएगा साथ ही उन्होने कहा की अगर मण्डल स्तर पर कर्मियों के हितों की अनदेखी हो तो सीधे हमारे संज्ञान में मामले को लाया जाये। कारख़ाना शाखा के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने की दिशा में पहल जारी है, जल्द ही एसो को वहाँ भी कार्यालय उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष रमेश कुमार राम भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live