अपराध के खबरें

विद्युत विभाग कि लचर व्यवस्था के कारण जा सकती है कईयों कि जान

राजेश कुमार वर्मा

        
समस्तीपुर विद्युत विभाग समस्तीपुर कि लचर व्यवस्था से जा सकती है धरमपुर वार्ड संख्या 01 के लोगों की जान। बताते चले कि समस्तीपुर बांध साईड से हो रहे रेलवे पुल के निमार्ण कार्य के दौरान मिट्टीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ।जिसके दौरान एक ट्रक डाईवर ने मिट्टी से लदे हुए ट्रक से 33000 kV के पोल में धक्का मार दिया । जिससे विद्युत पोल अपने जगह से हिल गया एवं विद्युत पोल पर लटके तार बिखड़ कर स्थानीय लोगों के भवन एंव सड़क पर अा गिरा है।जिसके चलते कितने लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। जब लोगों ने इसकी सुचना विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता समस्तीपुर (शहरी) को दिया तो उन्होंने ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहां कि यह लाईन उनके कार्यक्षेत्र अंतर्गत नहीं आता है । कल्याणपुर सहायक विद्युत अभियंता से संपर्क करे। जब मोहल्लेवासीयो ने सहायक विद्युत अभियंता को फोन किया तो उनका फोन बंद बताया गया । इस विद्युत जर्जर विद्युत तार एवं हिल रहे पोल के कारण मोहल्लेवासियों ने कई अपने को खोया है। फिर भी विद्युत विभाग कुभंकर्णी निंद्रा में सो रही है क्या ऐसी लचड़ व्यवस्था के कारण माननीय मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर बिजली लगाने का सपना देख रहे है। अब देखना है लोगों कि जान माल को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी कब अपना कार्य पुरी निष्ठा से निभाते है तथा मोहल्लेवासीयो को हो रही समस्याओं से निजात दिलाते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live