अपराध के खबरें

तबरेज अंसारी माँब लींचींग के खिलाफ इनौस का प्रतिरोध मार्च हिंदुस्तान को लींचीस्तान बनाने की साजिश बंद हो- सुरेंद्र

राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर(समस्तीपुर) मिथिला हिन्दी न्यूज समस्तीपुर । झारखंड में तबरेज अंसारी की माँब लींचींग में की गई हत्या के खिलाफ आज प्रखंड के शाहपुर बधौनी पंचायत भवन के पास बड़ी संख्या में इनौस के कार्यकर्ता जुटकर अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला जो मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए मदरसा चौक पहुँचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस जिला सचिव राम कुमार ने किया। सभा को संबोधित कृषण कुमार, मो० एजाज, आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी,एकबाल जाफरी, नुरूदजोहा कमाल,मो० सनाउलहक,मो० दुलारे सदरी, मुंशीलाल राय,दिनेश कुमार, राजद के मो० आफो समेत अन्य दलों एवं संगठनों के नेताओं ने किया।
         भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड के तबरेज अंसारी की माँब लींचींग साजिश के तहत की गई है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती के साथ संविधान से खिलबाड़ है। झारखंड में चुनाव नजदीक होने की वजह से वोटों का ध्रुवीकरण करने की भाजपा एवं संध के योजना का हिस्सा माँब लींचींग है। बढ़ते माँब लींचींग के कारण लोग हिंदुस्तान को लींचीस्तान कहने लगे है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट के माँब लींचींग पर आई टिप्पणी पर ध्यान देते हुए हर हाल में संविधान की रक्षा करते हुए माँब लींचींग पर रोक लगाना चाहिए। इनौस नेता रामकुमार ने तबरेज लींचींग के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर मृत्यु दंड देने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live