राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर। (मिथिला हिन्दी न्यूज)। ल.ना.मि.विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा परीक्षा केन्द्र डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में आयोजित स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2019 के प्रथम पाली मे अनुशंगिक विषय राजनीति शास्त्र के 897 छात्र में 842 उपस्थित हुए जबकि द्वितीय पाली मे गृहविज्ञान के 247 छात्र में 230 छात्र उपस्थित हुए । इस केन्द्र पर उमा पाण्डे कॉलेज पुसा एवं जी.के.पी.डी.कॉलेज कर्पूरी ग्राम के छात्रों के परीक्षा केन्द्र बनाया गया था ।यह परीक्षा 10.06.2019 से शुरु हुई थी जो आज 29.06.2019 को समाप्त हो गई ।प्रधानाचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ.फर्जाना बानो अजीमी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनीता कुमारी, डॉ०जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, संजीव कुमार, यदुनाथ शरण यादव , सौरभ कुमार , अजीत कुमार आदि वीक्षकों ने परीक्षा में काफी सहयोग किया ।
ताजपुर /समस्तीपुर। (मिथिला हिन्दी न्यूज)। ल.ना.मि.विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा परीक्षा केन्द्र डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में आयोजित स्नातक प्रथम खण्ड परीक्षा 2019 के प्रथम पाली मे अनुशंगिक विषय राजनीति शास्त्र के 897 छात्र में 842 उपस्थित हुए जबकि द्वितीय पाली मे गृहविज्ञान के 247 छात्र में 230 छात्र उपस्थित हुए । इस केन्द्र पर उमा पाण्डे कॉलेज पुसा एवं जी.के.पी.डी.कॉलेज कर्पूरी ग्राम के छात्रों के परीक्षा केन्द्र बनाया गया था ।यह परीक्षा 10.06.2019 से शुरु हुई थी जो आज 29.06.2019 को समाप्त हो गई ।प्रधानाचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ.फर्जाना बानो अजीमी, परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनीता कुमारी, डॉ०जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, संजीव कुमार, यदुनाथ शरण यादव , सौरभ कुमार , अजीत कुमार आदि वीक्षकों ने परीक्षा में काफी सहयोग किया ।