राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के रोषड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 16 रोषड़ा निवासी शशि मंडल के पुत्र रमेश मंडल ने मीडिया को बताया कि दिनांक 23/06/19 दिन रविवार को संध्या में गांधी चौक स्थित दुकान पर मैं बैठा हुए था ।रोषड़ा वार्ड न० 16 निवासी लालबाबू सिंह अपने मकान की बिजली का तार जुड़वा रहे थे जिस पॉल से तार को जोड़ रहे थे उसी पॉल से मेरे दुकान का बिजली की आपूर्ति हो रही थी उन्होंने बताया कि लालबाबू सिंह की मकान की बिजली लाईन जोड़ते समय मेरे दुकान में जो बिजली का तार जोड़ा हुआ था वह पॉल से हट गया था।
जब मैं लाईन जोड़वाने के लिए कहाँ तो मेरे साथ लालबाबू सिंह और उनके पुत्र गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया लेकिन गंभीर हालत में देख रोसड़ा अस्पताल ने रेफर कर दिया सदर अस्पताल समस्तीपुर दुर्भाग्य बस मेरा वहा से भी दरभंगा रेफर कर दिया। मैं आपको बता दूं कि रमेश मंडल के द्वारा रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है उसमें उन्होंने लिखा है। मारपीट के बाद लाल बाबू सिंह और उनके पुत्र मनीष कुमार सिंह दुकान के गल्ला में रखे 6000 रुपैया भी निकाल लिया गया है साथ ही जाते जाते धमकी दे गया है कि अगर दुकान में बिजली का उपयोग करना है तो हर महीना रंगदारी देना होगा।