राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मध निषेध एंव उत्पाद विभाग के तत्वावधान में आज सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने नशा विमुक्ति जन जागरूकता अभियान रैली मार्च निकाला। समाहरणालय से जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अभियान को आगे बढ़ाया।इस अभियान में बालिका उच्चविधालय घोषलेन,जिला उच्चविधालय तिरहुत अकादमी +2 समस्तीपुर एंव अन्य विधालय के शिक्षक शिक्षिका सहित छात्र छात्राएं शामिल हुऐ ।समाहरणालय से निकल कर नशा विमुक्ति जन जागरूकता रैली पास्ट मार्च पोस्ट ऑफिस रोड होते हुऐ कचहरी परिसर एंव डीआरडीए पटेल मैदान के पीछे से होते हुऐ शहर के सभी मार्ग पर तकरीबन भ्रमण किया।इस अभियान में विभाग के सभी अधिकारी एंव कर्मचारी भी शामिल हुऐ।