राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर चंडीगढ़ के पंजाब यूनवर्सिटी में 14 से 16 जून तक आयोजित यूथ राष्ट्रिय 7's रनजी फुटबॉल चैंम्पियनशिप 2019 में बिहार के बालिका टीम को रजत पदक जीता ।
इस टीम में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर गोही गांव के प्रभात कुमार की पुत्री रिया कुमारी ने टीम के जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दी । क्वार्टर फाइनल में टीम के लिए 5 प्वाइंट और सेमीफाइनल में 10 प्वाइंट बना के टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद की ।
रनजी फुटबॉल समस्तीपुर जिले के सचिव संजय राय सहित ज़िले के सभी खेल प्रेमियों के साथ साथ परिवार के लोगों ने बधाई दी।
इस टीम में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर गोही गांव के प्रभात कुमार की पुत्री रिया कुमारी ने टीम के जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दी । क्वार्टर फाइनल में टीम के लिए 5 प्वाइंट और सेमीफाइनल में 10 प्वाइंट बना के टीम को फाइनल में पहुंचने में मदद की ।
रनजी फुटबॉल समस्तीपुर जिले के सचिव संजय राय सहित ज़िले के सभी खेल प्रेमियों के साथ साथ परिवार के लोगों ने बधाई दी।