राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर के काली बाड़ी बहादुरपुर में भारतीय साहित्यकार संसद द्वारा दुधपुरा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षिका वीणा कुमारी को राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान समारोह में उनकी कालजयी कीर्ति कविता संग्रह "नमन करु मैं" के लिए सुभद्रा कुमारी शिखर सम्मान से नवाजा गया| इस अवसर पर अधिवक्ता संजय तरूण पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह एन०जी०ओ० संघ के सचिव संजय कुमार बबलू इडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रज किशोर सजना संकल्प फाउन्डेशन के केशव कुमार शिक्षक संजय कुमार संगीता रानी सीमा कुमारी कलाकार कुमुद प्रिया समाजसेवी त्रिपुरारी झा नरेश कुमार विकल आदि कई गणमान्य साहित्य कार उपस्थित थे| बताते चले की वीणा कुमारी की यह सातवीं पुस्तक प्रकाशित हुई है । कई समाजिक संगठन के सचिव और राजनीतिक दल के नेताओ ने सम्मान मिलने पर बधाई दिया है|
समस्तीपुर के काली बाड़ी बहादुरपुर में भारतीय साहित्यकार संसद द्वारा दुधपुरा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षिका वीणा कुमारी को राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान समारोह में उनकी कालजयी कीर्ति कविता संग्रह "नमन करु मैं" के लिए सुभद्रा कुमारी शिखर सम्मान से नवाजा गया| इस अवसर पर अधिवक्ता संजय तरूण पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह एन०जी०ओ० संघ के सचिव संजय कुमार बबलू इडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रज किशोर सजना संकल्प फाउन्डेशन के केशव कुमार शिक्षक संजय कुमार संगीता रानी सीमा कुमारी कलाकार कुमुद प्रिया समाजसेवी त्रिपुरारी झा नरेश कुमार विकल आदि कई गणमान्य साहित्य कार उपस्थित थे| बताते चले की वीणा कुमारी की यह सातवीं पुस्तक प्रकाशित हुई है । कई समाजिक संगठन के सचिव और राजनीतिक दल के नेताओ ने सम्मान मिलने पर बधाई दिया है|