राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के अबाबकरपुर निवासी मनोज कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह व्यवसायी और सोना इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मुखिया नवीन कुमार सिंह के पिता रामचन्द्र सिंह का देहावसान अब से थोड़ी देर पहले अपराह्न के 3 बजे लगभग हो गयी । वे लगभग 80 वर्ष के थे । कल प्रातः 10 बजे हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट में उनका दाह संस्कार किया जाएगा । दिवंगत आत्मा का स्थूल शरीर अंतिम दर्शन के लिए अभी से सुबह 8 बजे तक उनके निवास स्थान अबाबकरपुर में रहेगा । पार्टी के ताजपुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजकुमार पंडित, प्रदेश मंत्री राजकुमार राय, संजय सिंह, बादल जी, आदि के साथ, ग्रामीण परिजन, पुरजन और बीमा अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने मृतात्मा के प्रति श्रद्धान्जली अर्पित किया और शोकाकुल पुत्रों व परिजन को ढांढस बंधाया ।
मृतक अपने पीछे भरा पुरासमृद्ध परिवार छोड़ कर चले गए।
समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के अबाबकरपुर निवासी मनोज कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह व्यवसायी और सोना इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मुखिया नवीन कुमार सिंह के पिता रामचन्द्र सिंह का देहावसान अब से थोड़ी देर पहले अपराह्न के 3 बजे लगभग हो गयी । वे लगभग 80 वर्ष के थे । कल प्रातः 10 बजे हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट में उनका दाह संस्कार किया जाएगा । दिवंगत आत्मा का स्थूल शरीर अंतिम दर्शन के लिए अभी से सुबह 8 बजे तक उनके निवास स्थान अबाबकरपुर में रहेगा । पार्टी के ताजपुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजकुमार पंडित, प्रदेश मंत्री राजकुमार राय, संजय सिंह, बादल जी, आदि के साथ, ग्रामीण परिजन, पुरजन और बीमा अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने मृतात्मा के प्रति श्रद्धान्जली अर्पित किया और शोकाकुल पुत्रों व परिजन को ढांढस बंधाया ।
मृतक अपने पीछे भरा पुरासमृद्ध परिवार छोड़ कर चले गए।