राजेश कुमार वर्मा
आज की शाम मेरे लिए गौरव भरा रहा।आज जिस कॉलेज से पढ़ा वहाँ के स्थापना दिवस पर प्रचार्य महोदय के आमंत्रण पर शरीक हो सका।इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल बिहार, श्री लालजी टंडण के अनुभवों से भरा व्याख्यान सुनकर काफी प्रेरणादायक रहा।कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री, बिहार, डॉ॰ अशोक चौधरी द्वारा भी शिक्षा सुधार पर विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति,प्रो.गुलाब चंद राम जायसवाल द्वारा भी शिक्षा व्यस्था में हो रहे सुधार पर चर्चा की गयी।ए.एन कॉलेज,पटना के प्रचार्य डॉ॰ एस पी शाही द्वारा कॉलेज की उपलब्धि पर जोर देते हुए छात्रों में गुणवत्ता पूर्वक उच्च शिक्षण देते रहने की उद्घोषणा की गयी।महाविद्यालय की ओर से डॉ॰ पूर्णिमा शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मेरे साथ चर्म रोग विशेषज्ञ व मेरे मित्र डॉ॰सुधाकर ने बतौर अतिथि भाग लिया।उपयुक्त बातें पटना निवासी सुविख्यात मनोचिकित्सक वैज्ञानिक डा०मनोज कुमार ने दूरभाष पर दी।
आज की शाम मेरे लिए गौरव भरा रहा।आज जिस कॉलेज से पढ़ा वहाँ के स्थापना दिवस पर प्रचार्य महोदय के आमंत्रण पर शरीक हो सका।इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल बिहार, श्री लालजी टंडण के अनुभवों से भरा व्याख्यान सुनकर काफी प्रेरणादायक रहा।कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री, बिहार, डॉ॰ अशोक चौधरी द्वारा भी शिक्षा सुधार पर विस्तृत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति,प्रो.गुलाब चंद राम जायसवाल द्वारा भी शिक्षा व्यस्था में हो रहे सुधार पर चर्चा की गयी।ए.एन कॉलेज,पटना के प्रचार्य डॉ॰ एस पी शाही द्वारा कॉलेज की उपलब्धि पर जोर देते हुए छात्रों में गुणवत्ता पूर्वक उच्च शिक्षण देते रहने की उद्घोषणा की गयी।महाविद्यालय की ओर से डॉ॰ पूर्णिमा शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर मेरे साथ चर्म रोग विशेषज्ञ व मेरे मित्र डॉ॰सुधाकर ने बतौर अतिथि भाग लिया।उपयुक्त बातें पटना निवासी सुविख्यात मनोचिकित्सक वैज्ञानिक डा०मनोज कुमार ने दूरभाष पर दी।