राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के घिवाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय श्रीपुर मजरहिया में किसान चौपाल आयोजित किया गया।
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के घिवाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय श्रीपुर मजरहिया में रविवार को मुखिया रानी कुमारी की अध्यक्षता में किसान चौपाल आयोजित किया गया। किसान चौपाल को सुशील कुमार कुशवाहा ए०टी०एम० ने संबोधित करते हुए किसान के बीच कृषि संबंधित जानकारी दिया। वहीं उन्होंने मत्यस पालन के बारे मे विस्तार से बताया। मौके पर कृषि सम्वयक राजशेखर, किसान सलाहकार रामाकांत रमण,युवराज ऋषिकेश,पंकज कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार सिंह, नन्द कुमार, रामविजय मंडल, प्रवेश कुमार, रामशंकर सिंह, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, रामबहादुर मंडल समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के घिवाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय श्रीपुर मजरहिया में किसान चौपाल आयोजित किया गया।
समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के घिवाही पंचायत के उत्क्रमित मध्य विधालय श्रीपुर मजरहिया में रविवार को मुखिया रानी कुमारी की अध्यक्षता में किसान चौपाल आयोजित किया गया। किसान चौपाल को सुशील कुमार कुशवाहा ए०टी०एम० ने संबोधित करते हुए किसान के बीच कृषि संबंधित जानकारी दिया। वहीं उन्होंने मत्यस पालन के बारे मे विस्तार से बताया। मौके पर कृषि सम्वयक राजशेखर, किसान सलाहकार रामाकांत रमण,युवराज ऋषिकेश,पंकज कुमार, वरुण कुमार, संजय कुमार सिंह, नन्द कुमार, रामविजय मंडल, प्रवेश कुमार, रामशंकर सिंह, जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार, रामबहादुर मंडल समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।