अपराध के खबरें

समस्तीपुर के मोहनपुर पंचायत भवन पर चमकी बुखार से बचने का दिया गया निशुल्क प्रशिक्षण



 राजेश कुमार वर्मा /रविशंकर कुमार


समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के द्वारा मोहनपुर पंचायत भवन पर मस्तिक ज्वर जापानी इंसेफलाइटिस ( AES/JE)दिमागी बुखार नवकी बीमारी संबंधित आम जनता को निशुल्क जानकारी दी गई! शिविर में बताया गया कि 1 से लेकर 15 वर्ष के बच्चों को इस प्रकार की बीमारी ज्यादा होती है और इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताया गया जैसे बच्चों को खाली पेट लीची ना खिलाए अघपके अथवा कच्चे लीची के सेवन से बच्चे को कंबल या गर्म कपड़े में ना लपेटे चुकी यह दैनिक प्रकोप नहीं है बल्कि अत्यधिक गर्मी एवं नमी के कारण होने वाली बीमारी है
शिविर में बच्चे के इलाज में ओझा गुनी में समय नष्ट ना करने को कहा शिविर की अध्यक्षता मोहनपुर पंचायत के मुखिया खुशबू कुमारी मुखिया संघ जिला अध्यक्ष ने किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एंव डीएलएस सचिव, न्यायिक दंडाधिकारी ,पैनल अधिवक्ता एवं पंचायत के सरपंच इत्यादि प्रमुख रुप से उपस्थित हुऐ। शिविर में ग्रामीण लोगों ने चमकी बुखार से बचने के निशुल्क जानकारी ली।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live