राजेश कुमार वर्मा / रविशंकर कुमार
समस्तीपुर देश भर के जिले में लोकसभा चुनाव तो खत्म हो गया और चुनाव परिणाम भी आ गए परंतु आज तक कुछ चुनाव कर्मी का दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है इस संबंध में जिला सामग्री कोसांग में दैनिक मजदूर के रुप में कार्य समपन्न कर अपने बकाए भुगतान के लिऐ आज तक गुहार लगा रहे है उसमें मुख्य नीतीश कुमार ,बैजनाथ महतो जयप्रकाश, संजय प्रसाद कर्ण ,रवि कुमार, रवि भूषण प्रसाद दीनबंधु एवं अन्य ने जिला समाहर्ता चंद्रशेखर सिंह समस्तीपुर को 10/6/2019 दैनिक मजदूरी भुगतान करने संबंधित आवेदन दिया जिस आवेदन को समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने लेने से इंकार कर दिया और बोले कि आप सभी कल आ जाऐ नाजिर भुगतान कर देगा परंतु आज तक सभी दैनिक मजदूरों का मजदूरी भुगतान के लिए समाहरणालय के नाजिर का चक्कर लगा रहे हैं परंतु आजकल करते हुए नाजिर कुछ चुनाव कर्मी दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे है। भुक्तभोगी मजदूरों ने संवाददाताओं को बताया कि आजकल करते हुऐ करीब महिना बीतने को आया लेकिन जिलाधिकारी के आदेश की भी नाजिर अवहेलना करते हुए हमलोगों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।आप सबों से आग्रह है कि हमारे मजदूरी का बकाया राशि का भुगतान कराने की चेष्टा करेंगे।
समस्तीपुर देश भर के जिले में लोकसभा चुनाव तो खत्म हो गया और चुनाव परिणाम भी आ गए परंतु आज तक कुछ चुनाव कर्मी का दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है इस संबंध में जिला सामग्री कोसांग में दैनिक मजदूर के रुप में कार्य समपन्न कर अपने बकाए भुगतान के लिऐ आज तक गुहार लगा रहे है उसमें मुख्य नीतीश कुमार ,बैजनाथ महतो जयप्रकाश, संजय प्रसाद कर्ण ,रवि कुमार, रवि भूषण प्रसाद दीनबंधु एवं अन्य ने जिला समाहर्ता चंद्रशेखर सिंह समस्तीपुर को 10/6/2019 दैनिक मजदूरी भुगतान करने संबंधित आवेदन दिया जिस आवेदन को समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने लेने से इंकार कर दिया और बोले कि आप सभी कल आ जाऐ नाजिर भुगतान कर देगा परंतु आज तक सभी दैनिक मजदूरों का मजदूरी भुगतान के लिए समाहरणालय के नाजिर का चक्कर लगा रहे हैं परंतु आजकल करते हुए नाजिर कुछ चुनाव कर्मी दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहे है। भुक्तभोगी मजदूरों ने संवाददाताओं को बताया कि आजकल करते हुऐ करीब महिना बीतने को आया लेकिन जिलाधिकारी के आदेश की भी नाजिर अवहेलना करते हुए हमलोगों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।आप सबों से आग्रह है कि हमारे मजदूरी का बकाया राशि का भुगतान कराने की चेष्टा करेंगे।