अपराध के खबरें

सरकार, जिला प्रशासन समेत संपूर्ण जिला का ध्यान सदर अस्पताल की ओर फिर भी सुविधा नदारद-- सुरेंद्र दवा वितरण काउंटर पर पुरूष महिला एक साथ होते खड़े ,स्पेशल वार्ड में ऐंबुलेंस का अभाव, रेफर रोगी को नहीं मिल पा रहा ऐंबुलेंस


राजेश कुमार वर्मा 



ओपीडी के सामने कचड़े की अंबार से निकलता रहता सरांध से लोग परेशान



समस्तीपुर जिला सदर अस्पताल कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लालफीताशाही के कारण अपने आपको आंसू बहाने को मजबूर हैं।सरकार, प्रशासन, जनप्रतिनिधि समेत संपूर्ण जिला का ध्यान सदर अस्पताल की ओर फिर भी जिला सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुव्यवस्था का शिकार है। चमकी बुखार एवं स्पेशल वार्ड में उपलब्ध मूलभूत सुविधा की तहकीकात के दौरान आज कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये. एक ओर चमकी वार्ड से रेफर पेशेंट दरभंगा जाने के लिए ऐंबुलेंस के लिए आरजू-मिन्नत करते नजर आये। तत्काल चिकित्सक आकर खुलेआम कहा कि ऐंबुलेंस का अभाव है अगर रोगी को बचाना है तो निजी वाहन से जल्द निकल लें. वही दूसरी ओर एक ही दवा काउंटर खुले रहने से छात्र, युवा, पुरूष के साथ ही एक ही पंक्ति में छात्रा, युवती एवं पुरूष खड़े होकर दवा लेने को आतूर दिखे.ओपीडी वार्ड के सामने संपूर्ण अस्पताल के कचड़े मसलन आँपरेशन, डिलीवरी, ओटी आदि के गंदे मेटेरियल, कपड़े, रूई, पट्टी आदि का अंबार दिखा जबकी इसे ठेकेदार के द्वारा उठाव करना या अन्यत्र ले जाकर जलाना रहता है। करीब 11 बजे तक आँख के डाँक्टर के नहीं आने के कारण रोगी पूर्जे लेकर भटकते नजर आए।अन्य कई विभागों का भी यही हाल था। इमरजेंसी वार्ड में भी लचर व्यवस्था दिखाई दिया। चिकित्सक एवं कर्मी की कमी के कारण एक ही पंक्ति में खड़े महिला-पुरूप पहले दिखाने के लिए आपाधापी कर रहे थे। चिकित्सक व कर्मी इतने शतर्क थे कि किसी को तस्वीर खींचने की इजाजत नहीं थी। आउटडोर पर एक तस्वीर लेने के दौरान एक कर्मी से भाकपा माले जाँच टीम को भी कहासुनी हो गई। बात बिगड़ते देख डाँ० नागमणि ने मामले को समाप्त कराया।
    जाँच टीम में माले के मो० सगीर,विश्वनाथ गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद सिंह थे। माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि आज भी सदर अस्पताल में सुविधा का घोर आभाव है। सरकार एवं प्रशासन का बेहतरी का घोषणा झूठा है। उन्होंने कहा कि कई चीजों मसलन जाँच, एक्सरे, खाना, चादर आदि की व्यवस्था निजी हाथों में देने के बाबजूद भी बदतर है।अस्पताल में कार्य संस्कृति का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को सदर अस्पताल की बेहतरी के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live