अपराध के खबरें

एन०एच० २८ बसढ़िया छवकाही पोखर से अर्धनग्न महिला की लाश बरामद

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बसढिया के निकट छवकाही पोखर में सोमवार की शाम एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गया है।
   मृतक महिला  कॉफ़ी रंग का पेटीकोट और काले रंग का ब्लाउज पहने हुऐ था । वही पैर के पास लाल छिटदार रंग का साड़ी पड़ा था।महिला का उम्र लगभग 24 वर्ष बताया जा रहा है । शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते पोखर के पास स्थानीय ग्रामीण लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी । इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर  दरोगा सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। हालांकि स्थनीय लोगों ने महिला की पहचान नहीं कर पाये। जिससे लोगों और पुलिस अंदाजा लगा रही है कि महिला या तो खुदखुशी की है या महिला की हत्या कर किसी ने पोखर में फेंक दिया है ।  पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस खुदकुशी के साथ साथ अन्य बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है । लोगों का कहना है इससे पहले भी इस पोखर में लाश मिली थी । पुलिस मृतक के शव का पंचनामा बना अंतपरीक्षण के लिऐ भेज दिया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live