अपराध के खबरें

सेवानिवृत्त हुए डॉ लाभ



ब्यूरो राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के डॉ० शालिग्राम मिश्र महाविद्यालय, गतिरामनगर, ध्रुवगामा में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ० परमानन्द लाभ और समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० चितरंजन मिश्र लगभग 30 वर्षों से अधिक अवधि तक वित्तविहीन सेवा देने के बाद शनिवार को अवकाशग्रहण किए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो विनय कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में एक सम्मान - सह - विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। ब्रह्मदेव राय महिला कॉलेज की संगीत विभागाध्यक्षा प्रो आरती कुमारी के मनमोहक स्वागतगान से आरंभ होने वाले वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार इन्टरमीडिएट शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के सचिव प्रो पी के झा प्रेम, विशिष्ट अतिथि त्रय वित्तरहित व्याख्याता मंच के संयोजक प्रो गणेश प्र० यादव, जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रो० प्रमोद चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रो० नन्दकुमार सिंह थे, जबकि मुख्य वक्ता संगठन मंत्री डॉ नुरुल ईस्लाम थे।अन्य वक्ताओं में प्रमुख थे जितवरिया कॉलेज के प्रो० आर एन चौधरी, प्रो० जीवछ झा, प्रो० हेयात, दधिचि मंच के संयोजक प्रो० राज कुमार झा एवं मिथिला पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमजीत झा आदि थे।
राष्ट्रीय मैथिली शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० लाभ को प्रो० रविशंकरनाथ कर्ण, प्रो० कामेश्वर राय, प्रो सुबोध कुमार झा, प्रो राकेश कुमार मिश्रा और प्रो शंभू प्र राय ने जबकि प्रो० मिश्र को उदय कुमार चौधरी, आनन्द कुमार सिंह, प्रो० उमेश ठाकुर, प्रो० अनवर हुसैन, प्रो० विजय कुमार ने संयुक्त रुप से माला, पाग, अंगवस्त्र, प्रशस्ति-चिह्न व 5100/- देकर संयुक्त रुप से सम्मानित किए। इन्टर वार्षिक परीक्षा में क्रमश: विज्ञान में एक, वाणिज्य में दो और कला में अधिकतम अंक लाने वाले कुल चार छात्र - छात्राओं को क्रमश: प्रो० कुमारी सरिता, प्रो० निर्मला कुमारी, प्रो० पुष्पा और प्रो० ज्योति ने मेडल, प्रशस्ति-पत्र और स्थापित साहीत्यकार डॉ० लाभ रचित "विचार और विश्लेषण" पुस्तक देकर पुरष्कृत कीं। कॉलेज की ओर से सुस्वादु भोज की भी व्यवस्था की गई थी, जिनमें राकेश पिन्टु, शत्रुघ्न ठाकुर, हरिमोहन सिंह, कमलेश ठाकुर, सुरेश, युक्ति, मीना, सुभद्रा, कारी झा, महेन्द्र झा, राम ना झा और लालबाबू बैठा की भूमिका अहम थी। पत्रकार डॉ० विनय कुमार शर्मा, प्रो० युगलकिशोर झा, अखिलेश वर्मा आदि समारोह के मुख्य शोभा बने।अन्त में डॉ० लाभ ने अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त गणमान्यों के प्रति अपने मिले स्वत्व, सम्मान, प्रेम के लिए आभार व्यक्त करते हुए सभी के आंसू में स्वयं को डूबा लिया। रुन्धे कंठ से पूर्व प्रधान सहायक उदय चौधरी ने अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक द्वय के मंगलमय सुखद जीवन की कामना करते हुए बताया कि जब तक संस्था रहेगी, डॉ० लाभ याद अपने कारनामे के कारण याद किये जाते रहेंगे।धन्यवाद ज्ञापन किया। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live