पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
जयनगर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न:-01 पर दो नाबालिक लड़के अकेले घूमते हुए दिखाई दिए.।इस पर तुरंत जीआरपी के कर्मियों ने उनको पूछा तो उन्होंने बताया कि वो भटक गए हैं. उनको देख कर जीआरपी ने उन्हें सही सलामत चाइल्ड लाइन सब सेन्टर,जयनगर के हवाले कर दिया.
पूछताछ करने पर उन दोनों नाबालिकों ने बताया की उनके नाम क्रमशः रितिक कुमार, उम्र:- 13 वर्ष, पिता:-प्रेमचंद राय, सुबोध कुमार, उम्र:-15 वर्ष, पिता:- शिवचंद्र राम है. दोनों के घर रमिएया, मोहदीनगर, जिला:- समस्तीपुर बताया.इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर की कर्मी सबिता देवी ने बताया कि बाल कल्याण समिति मधुबनी में सुपुर्द करने के लिए जा रही हूँ।