अपराध के खबरें

उजियापुर थाना पुलिस की कार्यशैली के बारे में शिकायत किया पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से पतैली निवासी सुदर्शन कुमार चौधरी

 राजेश कुमार वर्मा/ रविशंकर कुमार

समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतली धमुआ गांव निवासी सुदर्शन कुमार चौधरी ने अपने साथ किए जा रहे अन्याय सहित उजियारपुर थानाधिकारी सहित थाने के कार्यशैली को लेकर समस्तीपुर जिलें के पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित प्रेस को वाट्स एप्स के माध्यम से सूचित करते हुए कहा है की विगत तीन माह पूर्व एक लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमे प्रणम कुमार सोनू पतैली निवासी नाम का एक व्यक्ति हाथ में पिस्तौल ले के खुलेआम लहरा रहा था जिसका उजियारपुर थाना में काण्ड संख्या 46/19 मुकदमा अंकित है। उक्त व्यक्ति को तीन माह से पुलिस खुलेआम घुमने दबंगई करने की आजादी दी हुई है और धर पकड़ बिल्कूल नही करती है ।हमलोग के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उजियारपुर थाना प्रभारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. राम उद्दगार चौधरी जिम्मेवार होंगे। जिनके इशारे पे ही ये खुलेआम कहते है कि घर आएगा तो मर्डर कर देगे जिस वजह से हम पूरे परिवार तीन माह से घर छोड के सुरक्षित स्थान पे जी रहे थे फिलहाल केस का बेल करा कर घर आये तो पीछे निकलने का रास्ता हमलोग का बन्द कर दिया गया है ।जमीन भी जोतने से मना कर धमका रहे है। इतना ही नही पीछे गेट में एक ताला मारे हुऐ है जिससे हमलोग का जीना दुर्लभ दुर्लभ हो गया हैं ।
     उचित कार्रवाई करने की आदेश प्रदान करने की गुहार लगाया है साथ ही कहां हैं की हमारे परिवार के साथ साथ हमारे उपर जानलेवा हमला करने के आरोप के आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live