राजेश कुमार वर्मा / टिंकू कुमार
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर पंचायत के घोर नगर गांव के वार्ड नंबर 11 में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखा गया जब बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई, आग की लपटें तेजी से पांच घर को अपने चपेट में ले लिया। आग की चिंगारी इधर से उधर उड़ने लगी देखते ही देखते 5 घर से अधिक घर और मवेशी का घर जलकर खाक हो गया ।
इस घटना में लाखों रुपये की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गई है । आपको बता दूं कि आग लगने के कारण लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं, जब आग लगी तब लोग अपने अपनी जान बचाकर भागने लगे। बाहर निकलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दमकल व अन्य दमकल मोटर द्वारा पानी का छिड़काव करने लगे, जिससे आग थोड़ी कम हुई । उसके बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी द्वारा आग पर तुरंत काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग ऐसा लगा कि दो लोग उस आग में फस गए जिसको ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। घर जलने वाली की संख्या 5 है जो गरीब तबके के लोग हैं, जिसको खाने के लिए पीने के लिए कोई भी सामान नहीं बचा, ना पहनने के लिए कपड़ा, ना खाने के लिए चावल गेहूं मक्का अनादि चीज जो जलकर खाक हो गए। जिनके घर जले हैं उनमे कपल राय, शंकर राय, कुशेश्वर राय, विनर राय, सुनील राय हैं ।