अपराध के खबरें

प्रोफ़ेसर मसरूर मानवता के प्रति समर्पित इंसान थे :शैदा बघौनवी

राजेश कुमार वर्मा


ताजपुर / समस्तीपुर क्राइम संवाददाता : विगत दिनों मसहूर समाज सेवी और बिरौली कॉलेज में प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यात प्रो,मसरूर अहमद का देहांत हो गया,वो 70 वर्ष के आसपास के थे,प्रो,मसरूर की मौत पर अपनी संवेदना वेयाप्त करते हुए प्रसिद्ध शायर,शैदा बघौनवी ने कहा कि मसरूर साहब मानवता के प्रति समर्पित इंसान थे,मुझे उनके साथ प्रदेश क़ौमी तंजीम के बैनर तले कई बार काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है,शादी विवाह,जारे के दिनों में,बिहार में कही आग से नुकसान,कहि सैलाब से तबाही में वो हमलोगों को बार बार फोन करके तैयार करते और पूरी टीम के साथ वहां पहुँचकर लोगो की मदद में लग जाते,शैदा बघौनवी ने जोर देकर कहां के ऐसी शख्सियत वर्सो में पैदा होती है,समाजी कार्य करता डॉ,फहखरुल होदा ने कहा के वो जब भी कही जाते मेरे किलिनिक पर जरूर रुकते थे,और कोई कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में मेरी मदद लेते थे,अजीजपुर,मुज़्ज़फरपुर,दंगा पिरतों की मदद के लिए खानेपीने और कपड़ा,दवा लेकर गारी से जाकर मदद करने की याद आज भी रूल देती है,अल्लाह उनको ज़न्नत नसीब करे,संवेदना देने वालों में नौशाद अहमद,शराफत,फरीद अहमद,इमरान,मुमताज़,शब्बीर अहमद के नाम भी शामिल हैं ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live