राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर दी समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित मोबाईल एटीएम भान एंव माईक्रो एटीएम का शुभारंभ १० बजे पुर्वाहृन में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह द्वारा शुभारंभ एंव उद्घाटन होना किया जाना था लेकिन इस भीषण गर्मी, चमकी बुखार से प्रभावित जिले के किसान एंव अन्य लोग उद्घाटन समयानुसार आकर मंत्री के इंतजार में करीबन तीन से चार घंटे तक इंतजार किया बावजूद समाचार लिखे जाने तक ०१.५७अपराह्न तक भी समारोह स्थल पर मंत्री जी नहीं पधारे।
जिस कारणवश हतोत्साहित किसान एंव अन्य गणमान्यजन बैरण वापस अपने घर की ओर लौटने लगे है।
समारोह के उद्घाटन सभा में मंत्री जी को ज्ञापन देने आए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति के सदस्य विमलेश कुमार चौधरी ने किसानों की समस्याओं के संवंध में एक पत्र फसल सहायता योजना (खरीफ)२०१८ का अभी तक अधिकांश किसानों के खाता में अनुदान राशि नहीं पहुंचने के संदर्भ में लेकर घंटों इंतजार करते देखे गए।समारोह के विलंब के संबंध में समारोह के आयोजक कुछ भी बताने में अपनी असरमर्थता जताई।
समस्तीपुर दी समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि० के प्रधान कार्यालय परिसर में आयोजित मोबाईल एटीएम भान एंव माईक्रो एटीएम का शुभारंभ १० बजे पुर्वाहृन में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह द्वारा शुभारंभ एंव उद्घाटन होना किया जाना था लेकिन इस भीषण गर्मी, चमकी बुखार से प्रभावित जिले के किसान एंव अन्य लोग उद्घाटन समयानुसार आकर मंत्री के इंतजार में करीबन तीन से चार घंटे तक इंतजार किया बावजूद समाचार लिखे जाने तक ०१.५७अपराह्न तक भी समारोह स्थल पर मंत्री जी नहीं पधारे।
जिस कारणवश हतोत्साहित किसान एंव अन्य गणमान्यजन बैरण वापस अपने घर की ओर लौटने लगे है।
समारोह के उद्घाटन सभा में मंत्री जी को ज्ञापन देने आए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति के सदस्य विमलेश कुमार चौधरी ने किसानों की समस्याओं के संवंध में एक पत्र फसल सहायता योजना (खरीफ)२०१८ का अभी तक अधिकांश किसानों के खाता में अनुदान राशि नहीं पहुंचने के संदर्भ में लेकर घंटों इंतजार करते देखे गए।समारोह के विलंब के संबंध में समारोह के आयोजक कुछ भी बताने में अपनी असरमर्थता जताई।