अपराध के खबरें

No title

राजेश कुमार वर्मा

गोपालगंज/समस्तीपुर ( कार्यालय) गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में मंगलवार की देर रात एक बारात समारोह में आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दर्मियान गांव वाले के द्वारा आर्केस्ट्रा देखने के चलते हुई बकझक और मारपीट किए जाने पर भगदड़ मचने से दो बारातियों की मौत बारात के ही स्कॉर्पियो से कुचलकर मौके पर हो गई। वहीं 6 बाराती के जख्मी होने का समाचार मिला है।मारपीट से गंभीर रुप से जख्मी बरातियों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां से कईक बारातियों की हालत को गंभीर देखते हुऐ पीएमसीएच सहित आसपास के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है वहीं कई को छपरा रेफर किया गया है जहां सभी घायल जीवन और मौत से जुझ रहे है।बारात में स्कार्पियो से कुचलाकर मरने वाले मृतकों में समस्तीपुर जिले के अटेरन चौक निवासी सोनू शर्मा एवं डीएस कॉलोनी निवासी अमरजीत प्रसाद के रुप में चिन्हित किया गया हैं। दोनों मृतक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
  वहीं स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मटीहानी गांव में छपरा से बारात आई थी।जिसमें आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा रहा था। वहां कुर्सी पर बैठने को लेकर बरातियों एवं  ग्रामीणों ) में झड़प हो गई झड़प मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद बाराती लोग इधर उधर भागने लगे। इस दौरान सड़क पर तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दोनों बाराती जख्मी हो गए ओर कुछ समय के बाद ही इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गई। जबकि झड़प एवं मारपीट में छह अन्य बाराती जख्मी हो गए। सभी घायल बाराती को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में इलाज हेतू भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक उक्त स्कोर्पियो की ट्रेस नहीं चल पाया था।वहीं घटनास्थल से बारात में साथ गए मृत युवक के साथी ईलशाद हुसैन पिता मिर्जा मारुफ हुसैन ने गोपालगंज से लौटने के बाद बुधवार की रात्रि में बताया कि बाराती के गाड़ी स्काँर्पियो से आठ युवाओं को धक्का लगने के कारण दो युवक अमरजीत कुमार पिता रवींद्र प्रसाद मंडल अटेरन चौक निवासी एंव डीएस कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गया वहीं दो घायल आकाश कुमार एंव रौशन कुमार समस्तीपुर निवासी बुरी तरह से जख्मी होकर गंभीर हालत में अपने जीवन से जुझ रहें है और दो का नाम मालूम नहीं है ।संवधित थाना प्रभारी ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मृत युवक के शव को समस्तीपुर से गए परिजनों को सौंपा।शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की मृतक के साथ बर्रबता पुर्वक मार पीट किया गया है जिसके कारण इसकी मौत हुई है।समाचार लिखे जाने तक सोनू शर्मा की अंत्येष्टि कर दिया गया है वहीं अमरजीत कुमार की अंतेष्टि नहीं किया गया है।मृतक के परिजनों ने बताया कि कल सुबह अंत्येष्टि की जाएगी।शोकसंतप्त परिवार को स्थानीय रेलवे कॉलोनी के निवासियों द्वारा सांत्वना दिया जा रहा है। शोकसंतप्त परिवार को प्रभु शांति प्रदान करें और ऐसी दुखदायी घटना किसी के साथ ना हो ।ऐसी कामना कर रहे है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live