पंचायत समिति की बैठक में कई विकासिय योजनाओं पर हुई चर्चा
राजेश कुमार वर्मा संग पदमाकर लाला
विघापतिनगर/समस्तीपुर (मिथिला हिंदी न्यूज)। विधापतिनगर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में आयोजित की गयी।इसकी अध्यक्षता प्रमुख रूबी कुमारी ने की। संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने किया।बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में ली गयी योजनाओं की संपुष्टि की गयी। तदुपरांत बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज दो के तहत 40 सङकों का निर्माण, चौड़ीकरण व विस्तारीकरण करने तथा वितीय वार्षिक बजट के लिए ली गयी मनरेगा योजना को ध्वनि मत से पारित किया।
श्रम बजट के तहत विभिन्न योजनाओं को आकार देने हेतु सैकड़ों योजनाओं को अनुमोदित किया गया।जिसमें जलसंचय हेतु सोखता,निजी भूमि पर मिट्टी भराई आदि योजनाएं शामिल है।इसके अलावा सदस्यों ने विभागीय पदाधिकारियों से जवाब- तलब करते हुए कई अनियमितताओं को जोर-शोर से उठाया।
जहां समस्याओं के समुचित समाधान की बात अधिकारियों ने कहीं। पंस सदस्यों ने एमओ व पीएचईडी के कनीय अभियंता की अनुपस्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारित किया।मौके पर सीडीपीओ डा. सुनीता कुमारी,बीईओ कुमारी माला राय,उप प्रमुख महेश कुमार संजय,पंसस मो.अनवर हुसैन,मनीषा कुमारी,सुबोध कुमार सिंह,राम मिलन चौधरी, मुखिया विवेकानंद सिंह, संजीत कुमार सिंह उर्फ मेघू सिंह, संजीव कुमार बेनी, नंदकिशोर महतो, बेबी देवी, रतन कुमार, प्रधान सहायक चंद्रप्रकाश लाल, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।