अपराध के खबरें

आक्रोषित ग्रामीणों ने किया विद्यालय का घेराव राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरकपुर में शिक्षा, स्वास्थ, अनुदान एवं स्वच्छता में चल रही है भारी अनियमितता

राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय पीरखपुर
 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनील ठाकुर 

खानपुर/समस्तीपुर(मिथिला हिन्दी न्यूज)। खानपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में अवस्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरकपुर में वर्षों से चल रही है अनियमितता ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई विधि व्यवस्था नहीं है। आक्रोशित अभिभावकों ने कहा की बच्चों के शिक्षा के विषय में तो बात ही मत किजिए यहाँ तो ढ़ंग से पोशाक, छात्रवृती एवं पुस्तक की राशि भी ढ़ंग से नही मिल रही है तो पढ़ाई क्या खाक होगी, जब पुस्तक ही नही तो पढ़ाई कैसी। मध्याह्न भोजन में विद्यालय की उपस्थिति संपुर्ण किंतु पोशाक, छात्रवृत्ति एवं पुस्तक अनुदान के लिए उपस्थिति पूर्ण नहीं है। मध्याह्न भोजन में चल रही है दुर्व्यवस्था। वही सचिव का कहना है कि उन्होंने पूर्ण राशि का चेक काटकर प्रधानाध्यापक विजय कुमार को सुपुर्द कर दिया है। वहीं प्रधानाध्यापक का कहना है कि बैंक इसके लिए दोषी है वह छात्रों को बैंक भेजते हैं और छात्र वहां से बैरंग लौटकर चले आते हैं ऐसा दिन भर में दो-तीन बार होता है, बच्चों को इस गर्मी में दौड़ाया जाता है, इससे विद्यालय प्रबंधन को कोई मतलब नहीं है।
रसोई घर की स्थिति
स्कूल का मकान भी जीर्ण-शीर्ण है लेकिन विनिर्माण नहीं हो पाया और सामग्री भी उठ गया। इस विद्यालय में सात शिक्षक पदस्थापित लेकिन ससमय कोई उपस्थित नहीं रहते हैं तथा मिलीभगत से विद्यालय आते जाते हैं।वही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अनिल ठाकुर का कहना है कि विद्यालय की अनियमितता के विषय में उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है। आज इसी विषय को लेकर कुछ मीडिया कर्मी स्कूल में पहुंचे और उन्होंने वहां की अनियमितता को अपने कैमरे में कैद किया अगर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी वहां कभी भी गए है तो उन्होंने वहां की शौचालय और मध्याह्न भोजन स्थल रसोई घर का लगता है ढ़ंग से निरीक्षण नहीं किया है सिर्फ खाना पुर्ती करके वापस लौट आए हैं अथवा वहाँ कभी गये हीं नहीं हैं। समय रहते अगर सरकार इस विषय पर ध्यान नहीं देती है तो एक ही विद्यालय में २२ वर्षों से पदस्थापित प्रधानाध्यापक विजय कुमार के द्वारा इसी तरीके से स्कूल चलाया जाएगा और वहां के छात्र छात्राएं दिक्कत में रहेंगे। अब देखना यह है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं ।ग्रामीण आक्रोशित हो कर असमय कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live