राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार राज्य उत्पादकता परिषद की AGBM पटना में आयोजित बैठक में मिथिला दुग्ध संघ लि० समस्तीपुर के प्रबंध निदेशक डी०के०श्रीवास्तव को BPSC (बिहार राज्य उत्पादकता परिषद, पटना) का उपाध्यक्ष चुने गए।पिछले वर्ष 05.06.18 को समस्तीपुर डेयरी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर"पोलिथीन मुक्ति"पर कार्यशाला का सफल आयोजन जिसमें बीएसपीसी के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के अध्यक्षता में (जिसका थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण)किया गया।मिथिला दुग्ध संघ 04 वर्षो से प्रदुषण से मुक्ति के लिए पेड़ पौधे लगवाने का काम कर रही है।संघ प्रत्येक माह को पांचवीं तारीख को मुफ्त में दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध समिति एंव बी०एम०सी० स्तर पर पौधा बांटने का काम किया जा रहा है।अब तक 68.000 से अधिक पौधे का वितरण किया गया जिसमें से 32000 से अधिक पौधा जीवित है।संघ द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए उत्पादक स्तर तक जागरूकता अभियान 2015 से ही किया जा रहा है।संघ के प्रबंध निदेशक डी०के० श्रीवास्तव को बिहार राज्य उत्पादकता परिषद पटना के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मिथिला दुग्ध संघ से जुड़े लाखों परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।संघ के पदाधिकारियों एंव कर्मचारियों ने अपने प्रबंध निदेशक को बधाई के साथ ही शुभकामनाएं दिया साथ ही संकल्प लिया की पर्यावरण को बचाने के लिए जो भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे उसे पुरी तत्परता के साथ करेंगे।इसके साथ ही दुग्ध व्यापार में उत्पादक से उपभोक्ता तक हरेक स्तर पर उत्पादकता (Productivity) को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।जिससे संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को उनके द्वारा उत्पादित गुणवत्तायुक्त दूध एंव दूध जनित अन्य पदार्थ उचित मुल्य पर उपलब्ध हो सके।उपरोक्त जानकारी राज्य उपाध्यक्ष बने मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक डी०के०श्रीवास्तव ने दी।
समस्तीपुर बिहार राज्य उत्पादकता परिषद की AGBM पटना में आयोजित बैठक में मिथिला दुग्ध संघ लि० समस्तीपुर के प्रबंध निदेशक डी०के०श्रीवास्तव को BPSC (बिहार राज्य उत्पादकता परिषद, पटना) का उपाध्यक्ष चुने गए।पिछले वर्ष 05.06.18 को समस्तीपुर डेयरी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर"पोलिथीन मुक्ति"पर कार्यशाला का सफल आयोजन जिसमें बीएसपीसी के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के अध्यक्षता में (जिसका थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण)किया गया।मिथिला दुग्ध संघ 04 वर्षो से प्रदुषण से मुक्ति के लिए पेड़ पौधे लगवाने का काम कर रही है।संघ प्रत्येक माह को पांचवीं तारीख को मुफ्त में दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध समिति एंव बी०एम०सी० स्तर पर पौधा बांटने का काम किया जा रहा है।अब तक 68.000 से अधिक पौधे का वितरण किया गया जिसमें से 32000 से अधिक पौधा जीवित है।संघ द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए उत्पादक स्तर तक जागरूकता अभियान 2015 से ही किया जा रहा है।संघ के प्रबंध निदेशक डी०के० श्रीवास्तव को बिहार राज्य उत्पादकता परिषद पटना के उपाध्यक्ष चुने जाने पर मिथिला दुग्ध संघ से जुड़े लाखों परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।संघ के पदाधिकारियों एंव कर्मचारियों ने अपने प्रबंध निदेशक को बधाई के साथ ही शुभकामनाएं दिया साथ ही संकल्प लिया की पर्यावरण को बचाने के लिए जो भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे उसे पुरी तत्परता के साथ करेंगे।इसके साथ ही दुग्ध व्यापार में उत्पादक से उपभोक्ता तक हरेक स्तर पर उत्पादकता (Productivity) को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।जिससे संघ से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को उनके द्वारा उत्पादित गुणवत्तायुक्त दूध एंव दूध जनित अन्य पदार्थ उचित मुल्य पर उपलब्ध हो सके।उपरोक्त जानकारी राज्य उपाध्यक्ष बने मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक डी०के०श्रीवास्तव ने दी।