अपराध के खबरें

पड़ोस युवा संसद सह योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ सफल संचालन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले.के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत डाक बंगला रोड में स्थित डी. एम. एस पैलेस (विवाह भवन) में आशा सेवा संस्थान एवं नेहरू युवा केंद्र ,समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में द एलिट सोसाइटी के सहयोग से डी एम एस पैलेस ताजपुर में "पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम सह योगाभ्यास " कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमिता कुमारी ने की । संचालन संजय कुमार विद्यापति युवती मंडल पुसा के संस्थापक ने किया ।कार्यक्रम का उदघाटन द एलिट सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, NCLSS के राज्य संयुक्त सचिव ए.के. वर्मा,चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक केशव कुणाल ,आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं द एलिट सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमिता कुमारी ने की संचालन संजय कुमार विद्यापति युक्ति मंडल के संस्थापक ने किया काया ।इस अवसर योग गुरु अमित मधुकर एवं पूजा कुमारी ने लोगों को योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया साथ ही इस अवसर पर अनुलोम, विलोम ,प्राणायाम आदि योग का अभ्यास कार्यशाला में उपस्थित सैकड़ों युवा युवतियों को कराया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि " करो योग रहो निरोग" ।
इस अवसर पर लोगों ने योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया । जिसे रियल साइंस एकेडमी के दीपक सर ने अपने संबोधन में कहा । वहीं स्थानीय जितेंद्र कुमार ने बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार और निरंतर सीखने की ललक पर जोड़ दिया । किसी भी खास दिवस को सिर्फ दिवस तक सीमित नही कर उसे अपने जीवन शैली का अंग बनाया जाए । सभा को संबोधित करने में सलोनी, अदिति प्रभा, प्रियांशु आदि बच्चे भी शामिल थे ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक ने पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी । आशा सेवा संस्थान द्वारा इस अवसर पर रियल साइंस एकेडमी के दीपक कुमार,द एलिट सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,सचिव विकास कुमार डॉ.आर. के रंजन, सुजीत कुमार, आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा उत्कृष्ट सेवा और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने वाले घर संसार सुपर स्टोर, कोजी स्वीट्स, और जनता फर्नीचर को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । साथ ही इस अवसर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी अमूल्य योगदान देने वालों में द एलिट सोसाइटी, डीपीएस स्कूल, ताजपुर,संत मैरी स्कूल को भी सम्मानित किया । नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा समस्तीपुर जिले सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो विश्व योग दिवस 2019 तक चलेगा। अमित कुमार, आशीष कुमार, विजय सुमन, विनय कुमार, सुनील कुमार वर्मा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार वर्मा ने किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live