अपराध के खबरें

विदाई समारोह में लगाया पौधा

राजेश कुमार वर्मा




 समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड बाजार के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर अविनाश कुमार के ट्रांसफर की सूचना मिलते ही मुरादपुर बंगरा पंचायत के जीविका दीदियों के आंखों में आँसू आ गए। बुक कीपर विभा कुमारी ने कहा कि जीविका दीदियों के प्रति मैनेजर साहेब का व्यवहार बहुत अच्छा था। विराट ग्राम संगठन की विनीता देवी ने कहा कि मैनेजर भैया ने हम गरीब दीदियों को बहुत मान सम्मान दिया। बैंक मित्रा किरण कुमारी ने कहा कि मैनेजर भैया ने मुझे बैंकिंग से संबंधित बहुत जानकारी दी जिससे समूह का काम करने में आसानी हुई। जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने कहा कि अविनाश जी काफी स्मार्ट मैनेजर हैं जिनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होंने बताया कि इनके समय मे कभी भी कोई ऋण खाता एनपीए नही हुआ। इस ब्रांच में कुल 190 बचत खाता है जिसमे से 163 का ऋण खाता खोला जा चुका है।
इन 163 से 71 का सेकंड लिंकेज और 54 समूहों का तीसरा लिंकेज हो चुका है। दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका ही एक ऐसा माध्यम है जिसमे हम ज़रूरतमंद को ऋण दे पाते हैं। ऋण के लिए जो दस्तावेजों की आवश्यकता है वो इसे पूरा नही कर पाती हैं लेकिन जीविका के माध्यम से उन्हें आसानी से ऋण मिल पाता है। जीविका काफी अच्छा काम कर रही है और मुझे कभी दीदियों के साथ काम करने में दिक्कत नही हई। अंत मे बैंक के कैंपस में पौधा लगा कर पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से वृक्ष लगाने के लिए कहा। मौके पर जीविका के क्षेत्रीय समंवयक संदीप कुमार, सामुदायिक समन्वयक पिंकी कुमारी, कुमारी स्मिता वर्धन, सोनल कुमारी, कार्यालय सहायक देवेंद्र रॉय समेत जीविका दीदीयां मौजूद थीं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live