राजेश कुमार वर्मा
लगातार विधुत कट और लो वोल्टेज से लोगों का जीना हुआ मुहाल
माले ने विधुत अधिकारी से मिलकर स्थिति सुधारने की कि मांग अन्यथा आंदोलन
समस्तीपुर शहर समेत संपूर्ण जिले में लगातार विधुत कट एवं लो वोल्टेज की समस्या से आम-आवाम परेशान है। किसी के घर पर पानी नहीं चढ़़ पाता है तो कोई इंवर्टर, पंखा, कुलर, एसी नहीं चलने के कारण रातजगा करने को मजबूर है।
एक स्रोत से पता चला है कि जर्जर विधुत व्यवस्था के कारण इस पीक आवर में लगातार विधुत आपूर्ति करना असंभव है। सरकार के दबाव में विभाग के अधिकारी आँकड़े की बाजीगरी कर अपना एवं सरकार की पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर दिया जाता है और फिर चुनाव बाद 'ढ़ाक के तीन पात' वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है।
भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल जब एक वरिष्ठ विधुत अधिकारी से मिला तो ग्रीड में मैंटेनेंस कार्य के कारण विधुत गायब रहना बताया गया वही दूसरी ओर एक अन्य अधिकारी/कर्मी ने बताया की बढ़ती टेम्परेचर के कारण पोल, तार, स्वीच आदि उपकरण अत्यधिक गर्म हो जाता है। इस स्थिति में शाम से रात तक काम किया जाता है।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह बिजली आंदोलन के चर्चित नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत अधिकारियों से आग्रह किया है कि संपूर्ण जिला में बहानेबाजी बंद कर लगातार बिजली देने की गारंटी किया जाए नहीं तो भाकपा माले आंदोलन करने का बाध्य होगी।
लगातार विधुत कट और लो वोल्टेज से लोगों का जीना हुआ मुहाल
माले ने विधुत अधिकारी से मिलकर स्थिति सुधारने की कि मांग अन्यथा आंदोलन
समस्तीपुर शहर समेत संपूर्ण जिले में लगातार विधुत कट एवं लो वोल्टेज की समस्या से आम-आवाम परेशान है। किसी के घर पर पानी नहीं चढ़़ पाता है तो कोई इंवर्टर, पंखा, कुलर, एसी नहीं चलने के कारण रातजगा करने को मजबूर है।
एक स्रोत से पता चला है कि जर्जर विधुत व्यवस्था के कारण इस पीक आवर में लगातार विधुत आपूर्ति करना असंभव है। सरकार के दबाव में विभाग के अधिकारी आँकड़े की बाजीगरी कर अपना एवं सरकार की पीठ थपथपा कर जनता को गुमराह कर दिया जाता है और फिर चुनाव बाद 'ढ़ाक के तीन पात' वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है।
भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल जब एक वरिष्ठ विधुत अधिकारी से मिला तो ग्रीड में मैंटेनेंस कार्य के कारण विधुत गायब रहना बताया गया वही दूसरी ओर एक अन्य अधिकारी/कर्मी ने बताया की बढ़ती टेम्परेचर के कारण पोल, तार, स्वीच आदि उपकरण अत्यधिक गर्म हो जाता है। इस स्थिति में शाम से रात तक काम किया जाता है।
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सह बिजली आंदोलन के चर्चित नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधुत अधिकारियों से आग्रह किया है कि संपूर्ण जिला में बहानेबाजी बंद कर लगातार बिजली देने की गारंटी किया जाए नहीं तो भाकपा माले आंदोलन करने का बाध्य होगी।