अपराध के खबरें

धरातल पर नहीं उतरा सांसद का आश्वासन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर के स्थानीय सांसद श्री रामचन्द्र पासवान का यह दूसरा शासन काल है। वर्ष 2014 एवं 2019 में यहाँ की जनता ने अजय बहुमत से अपना मत देकर उन्हें दो दो बार सांसद बना कर सदन में भेजने का काम किया है। परन्तु जिला वासियों से किऐ वादे पर कोड़ा आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला बताया जाता है की प्रथम शासन काल में ताजपुर प्रखंड उनके विकास के कार्य से कोसों दूर रहा, कई बार प्रखंड में कार्यक्रम भी हुआ। इसी कार्यक्रम की कड़ी में भेरोखड़ा पंचायत के वीर कमाण्ड़ो सुनील कुमार शास्त्री के शहादत दिवस पर स्थल के सौंदर्यीकरण एवं चार दिवारी करवाने की घोषणा भी की थी, फिर वही सुभाष जयंती के अवसर पर सुभाष चौक मोतीपुर भेरोखड़ा में सुभाष चंद्र बोस की आदभकद प्रतिमा बनाने की भी घोषणा की परन्तु केवल सब बातें हवा हवाई बन कर रह गया । स्थानीय लोगों की मानें तो दूसरी बार भी जीत हुई लेकिन आज भी धरातल पर नहीं उतरा सांसद के द्वारा किऐ गए पुर्व का आश्वासन कोड़ा आश्वासन। यहाँ तक कि सांसद द्वारा गोद लिया गया गांव कुबौली राम जो पूसा प्रखंड एवं कल्याणपुर विधानसभा में पड़ता है वो भी आज विकास कार्य से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। जनता ने दूसरी बार इन्हें अपार बहुमत से जीत दिलाने का काम किया है लेकिन दिल्ली पहुंचते ही जनता से किऐ वादे भूल जाते है।जिससे आमजन में इनके वादे पर से विश्वास उठ थहा है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live