अपराध के खबरें

वादा खिलाफी करने पर 15 दिन बाद बीडीओ के समक्ष अनशन-- सुरेन्द्र


राजेश कुमार वर्मा


बीडीओ,जेई द्वारा पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर सप्ताहभर में मांग पूरा करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त जाँच में नये मिनार का चाभी, पाईप का वल्व खराब मिला, संचालक का भी मनमानी सामने आया जेई, बीडीओ, माले व जनप्रतिनिधि का एक टीम बना


ताजपुर (समस्तीपुर) मिथिला हिन्दी न्यूज समस्तीपुर । ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बधौनी समेत प्रखंड के सभी पंचायतों के हर घर में पेयजल आपूर्ति करने,नलजल योजना में नकली सामाने का उपयोग करने,ऑपरेटर के मनमानी पर रोक लगाने, नियमित बिजली देने, सभी सभी वार्डो में सबमर्सिबल बोरिंग कराने, सड़क- नाला, शौचालय का बकाया राशि देने की गहन जाँच पड़ताल बीडीओ-पीएचडी जेई, पंचायत सचिव समेत अन्य अधिकारियों, भाकपा माले -इनौस टीम, जनप्रतिनिधियों द्वारा मौके पर जाकर करीब 3 घंटे तक करने, आरोपियों पर कारबाई करने, गड़बड़ी की जाँच कराने एवं पत्राचार कर योजना में व्याप्त लेटलतीफी दूर करने के आश्वासन के बाद मंगलवार से शाहपुर बधौनी पंचायत भवन पर इनौस के आशिफ होदा एवं नौशाद तौहिदी का जारी अनशन बीडीओ विनोदानंद, पीएचडी जेई समेत अन्य अधिकारियों ने बुधवार को देर शाम जूस पिलाकर समाप्त कराया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह,इनौस जिला सचिव राम कुमार, मो० एजाज, शाहीद होदा आदि ने कहा कि वादानुसार कार्य नहीं किया गया तो 15 दिन बाद बीडीओ के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live